मुजफ्फरपुर के गायघाट में प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्त ने ही अपने दोस्त की निर्मम हत्या कर दी. यह सनसनीखेज मामला 27 अप्रैल का है जब राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों मुकेश कुमार और बैजू राय को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे लव ट्रायंगल मुख्य वजह है. राजदीप और मुकेश दोनों एक ही युवती से प्रेम करते थे. मुकेश का युवती से पांच साल से प्रेम संबंध था. लेकिन युवती ने कुछ समय पहले मुकेश को छोड़कर राजदीप से प्रेम करना शुरू कर दिया. इसी बात से नाराज होकर मुकेश ने बदला लेने की ठान ली.
प्रेम प्रसंग में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
मुकेश ने अपने दोस्त बैजू राय के साथ मिलकर साजिश रची. दोनों ने राजदीप को फोन कर बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
एफएसएल जांच में भी हत्या उसी चाकू से किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है.
मणि भूषण शर्मा