'मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर...', I.N.D.I.A. में सीट शेयरिंग से पहले कांग्रेस का दावा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी दिख रहा था. रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक और घोड़ा पर भी सवार दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत का दावा किया.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में कांग्रेस की परिवर्तन रैली. मुजफ्फरपुर में कांग्रेस की परिवर्तन रैली.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पार्टी परिवर्तन रैली की. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह काफी दिखा. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह पर फूल वर्षा कर और पटाखे फोड़कर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह देख प्रदेश अध्यक्ष काफी उत्साहित दिखे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत का दावा किया. 

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में परिवर्तन रैली कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह काफी दिख रहा था. रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक और घोड़ा पर भी सवार दिखे. परिवर्तन संकल्प रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी का सफाया होगा.

मुजफ्फरपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, बिहार में बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है और यहां से सफाया होगा. मुजफ्फरपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है और हमारी मजबूत दावेदारी है. हम खुद यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. कांग्रेस यहां से चुनाव लड़ती आ रही है. हमारी मजबूत दावेदारी है.

DMK सांसद के विवादित बयान पर प्रदेश अध्यक्ष का रिएक्शन

Advertisement

अखिलेश प्रसाद ने दावा किया कि जिस तरह से आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उत्साह दिख रही है, हम कह सकते है कि कांग्रेस इस बार इस सीट से भारी अंतर से चुनाव जीतेगी. वहीं, तमिलनाडु के डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बिहारी शौचालय की सफाई करने आते हैं के बयान पर कहा कि हम उसकी निंदा करते हैं. राज्य के सभी नागरिकों के बराबर सम्मान होना चाहिए.

DMK नेता दयानिधि मारन का विवादित बयान

बता दें कि डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं. द्रमुक सांसद की इस विवादित टिप्पणी का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस क्लिप को शेयर करते हुए इंडिया ब्लॉक में शामिल यूपी और बिहार की पार्टियों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement