Bihar: शादी के बाद दुल्हन को छोड़कर दूल्हा फरार, पुलिस ने ट्रेन से पकड़ा, बोला- तनाव की वजह से गया था

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शादी के अगले दिन दूल्हा लापता हो गया था. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तलाश शुरू की तो लापता दूल्हा (Groom) आरा में ट्रेन में मिल गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने इसके पीछे निजी कारण व मानसिक तनाव वजह बताई.

Advertisement
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी. मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शादी के बाद दूल्हा (Groom) दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं लगा. इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने खोजबीन करते हुए दूल्हे को आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर का है. शाही आदित्य उर्फ शुभम की बीते चार फरवरी को बोचहा थाने के मझौली में शादी हुई थी. मंगलवार शाम आदित्य ने परिजनों से पांच मिनट में आने की कही और घर से निकल गया. इसके कुछ देर बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. आदित्य उर्फ शुभम बैंककर्मी है.

Advertisement

इसके बाद परिजनों ने देखा तो शुभम घर पर नहीं था. काफी तलाश की गई, मगर कोई पता नहीं चल सका. परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की और शुभम की तलाश में टीमें निकलीं. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की.

36 घंटे में पुलिस ने ट्रेन से किया बरामद, की पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने 36 घंटे में शुभम को बरामद कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो शुभम ने निजी कारणों के साथ ही मानसिक तनाव होने की बात बताई. शुभम आरा रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में मिला. इसके बाद पुलिस उसे मुजफ्फरपुर लेकर आई.

पूरे मामले को लेकर एएसपी ने क्या बताया?

मुजफ्फरपुर के एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घर से फरार युवक शाही आदित्य को आरा में एक ट्रेन से पकड़ा गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम ने उसकी तलाश शुरू की थी. हालांकि घर में दुल्हन को छोड़कर फरार होने की कोई खास वजह युवक नहीं बता सका है. उसने सिर्फ घर से भागने की वजह निजी कारण और मानसिक तनाव को बताया है. 

Advertisement

एएसपी ने बताया कि घर से गायब होने के बाद युवक ने बैरिया के एक एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी की थी. जिसका सबूत पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिला था. इसके बाद कुछ अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement