बिहार में बदमाशों ने BJP विधायक का पेट्रोल पंप लूट लिया, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई है. यहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप से दो लाख रुपयों लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये पेट्रोल पंप साहेबगंज सीट से बीजेपी विधायक राजू सिंह का है. वारदात के बाद लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

Advertisement
मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल पंप पर लूट मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल पंप पर लूट

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बंदूक की नोक के बल पर पेट्रोल पंप को लूटने की घटना सामने आई है. यह घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा पेट्रोल पंप की है जो कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह का है. यहां बदमाश एक बाइक पर ही सवार होकर आए और पेट्रोल पंप कर्मचारी से पेट्रोल डालने के लिए कहा. जिसके बाद अपराधियों ने जेब में रखी अपनी-अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी. कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.  

Advertisement

बदमाशों ने बंदूक के बल पर कर्मचारी की जेब से 30 हजार निकाल लिए और फिर मैनेजर से 1.70 लाख रुपए की नकदी छीन ली. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों के साथ तोड़फोड़ भी की और कैमरों का डीवीआर आपने साथ ले गए. तीनों बदमाश लूट के बाद कांटी इलाके की ओर भाग गए. बदमाशों ने कांटी की ओर भागते समय एक थर्मल पॉवर के सामने एचपी के पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया. उन्होंने दूसरे पेट्रोल पंप से 99 रुपए का तेल भराया. अपराधी एचपी पेट्रोल पंप पर स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर वहां से भाग खड़े हुए.  

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पानापुर एसएचओ अभिषेक कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया. तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लगभग 2 लाख की नकदी लूटी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी के डीवीआर को भी चुरा ले गए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement