Bihar Crime: संपत्ति विवाद में बेटे की हत्या कर शव को जलाया, पिता, छोटा बेटा और बहू भी हत्या में शामिल

मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर पिता, छोटे बेटे और बहू ने मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर शव को घर में जला दिया. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया है और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए.

Advertisement
संपति विवाद में युवक की हत्या संपति विवाद में युवक की हत्या

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड पर रहने वाले  रिटायर्ड बैंककर्मी जगदीश चौधरी ने अपने छोटे बेटे दीपक चौधरी और उसकी पत्नी के साथ मिलकर बड़े बेटे मुकेश चौधरी की हत्या कर दी और शव को घर में ही जला दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को संपत्ति विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

Advertisement

संपत्ति विवाद में हत्या के शव को जलाया

मृतक के ससुर सोहन कुमार चौधरी ने बताया कि मुकेश चौधरी गोवा में एक होटल में काम करता था. छह महीने पहले वह नौकरी छोड़कर अपने घर लौट आया था. दो दिन पहले मुकेश और उसकी पत्नी प्रिया चौधरी के बीच भी विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रिया अपने मायके चली गई थी. सोमवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने प्रिया को सूचना दी कि मुकेश की हत्या कर दी गई है और उसके शव को जला दिया गया है.

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर के अंदर धुआं भरा हुआ था और बेड पर मुकेश का जला हुआ शव मिला. मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने जांच के बाद यह पुष्टि की कि शव को जलाने से पहले मुकेश की हत्या की गई थी.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता, छोटे भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement