मुंगेर में गंगा घाट पर पूजा विसर्जन के दौरान हादसा, दो भाई डूबे, एक लापता

मुंगेर में कर्मा धर्मा पूजा के दौरान गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. सामग्री विसर्जन के दौरान दो सगे भाई गंगा में डूब गए. ग्रामीणों की तत्परता से एक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरा भाई अब तक लापता है. स्थानीय गोताखोर और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है. पिछले 24 घंटे में जिले में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिससे क्षेत्र में मातम का माहौल है.

Advertisement
स्नान के दौरान हुआ हादसा (Photo: Screengrab) स्नान के दौरान हुआ हादसा (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार को गंगा नदी में पूजा सामग्री विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया भागवत साह टोला निवासी दो सगे भाई गंगा में डूब गए. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से एक बड़े भाई को बचा लिया गया, जबकि दूसरा अब तक लापता है.

घटना उस समय हुई जब गांव के लोग कर्मा धर्मा पूजा के बाद सामग्री विसर्जन करने गंगा घाट पर पहुंचे थे. इसी दौरान स्नान करने के क्रम में दोनों भाई अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए बड़े भाई आयुष कुमार को किसी तरह बचा लिया, लेकिन उसका छोटा भाई विकास कुमार (12 वर्ष) पानी में बह गया. 

Advertisement

कर्मा धर्मा पूजा के विसर्जन में हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही सफियासराय थाना के एएसआई रामरूप सहनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. लापता बालक की पहचान सुदीन यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. 

घटना के बाद गंगा घाट पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि कर्मा धर्मा पूजा के दौरान पूजन सामग्री विसर्जन के समय ही यह हादसा हुआ. वहीं, स्थानीय गोताखोरों की मदद से विकास की तलाश जारी है.

नदी में डूबे दो भाई, एक की तलाश जारी

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि जवाहर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घटना की जानकारी जमालपुर अंचल अधिकारी और प्रशासन को दे दी गई है. गोताखोर दल को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि पिछले 24 घंटे में मुंगेर जिले में डूबने की यह तीसरी घटना है. रविवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड में बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि संग्रामपुर थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement