रंजिश में युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या... मोतिहारी में जुलूस के दौरान दिया वारदात को अंजाम

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बीच बिहार के मोतिहारी में जुलूस के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सोनरपट्टी का रहने वाला राजा सिंह है. वारदात के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
चाकू मारकर युवक की हत्या. (Photo: Representational) चाकू मारकर युवक की हत्या. (Photo: Representational)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बिहार के मोतिहारी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर निकाले जा रहे झंडा जुलूस के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनियापट्टी इलाके में रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजन कुमार के रूप में हुई है, जो जुलूस में शामिल था. हत्या के पीछे सोनरपट्टी के रहने वाले राजा सिंह का नाम सामने आया है, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झंडा जुलूस में शामिल राजन को राजा सिंह ने झगड़े के दौरान चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में राजन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या की खबर फैलते ही शहर में तनाव का माहौल बन गया. गुस्साए लोगों ने आरोपी राजा सिंह की गाड़ी में आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना के SHO और SDPO तुरंत मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: मेरठ: मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं, साथ ही राजा सिंह की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी कर दी है. पुलिस ने आरोपी की फोटो जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह 24 घंटे में सरेंडर नहीं करता, तो उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया जाएगा.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में 11 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजनों और समर्थकों ने गांधी चौक पर शव के साथ जाम लगा दिया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया. इस घटना ने मोतिहारी शहर को हिला कर रख दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement