टैंकर पलटा तो तेल लूटने की मच गई होड़... बाल्टी-कैन लेकर दौड़े लोग, खामोश खड़ी रही पुलिस, Video

बिहार के मोतिहारी में एक तेल टैंकर के पलटने के बाद दर्जनों लोग बाल्टी, बोतल और डिब्बे लेकर कच्चा तेल लूटने में जुट गए. यह पूरी वारदात टोल प्लाजा के पास खुलेआम हुई. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिस शांत बनी रही. मौके पर अफरातफरी का आलम था, लोग ज्यादा तेल पाने के लिए आपस में भिड़ते भी नजर आए.

Advertisement
तेल भरने की मची होड़. (Video Grab) तेल भरने की मची होड़. (Video Grab)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

बिहार के मोतिहारी से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. यहां सड़क पर पलटे तेल टैंकर से सोयाबीन का कच्चा तेल लूटने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाल्टी, गैलन, बोतल व अन्य बर्तन लेकर दौड़ पड़े और देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली कर दिया. यह सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, छपवा से रक्सौल की ओर जा रहा एक सोयाबीन तेल लदा टैंकर टोल प्लाजा के पास एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें भरे कच्चे तेल का रिसाव शुरू हो गया. घटनास्थल के पास वाले गांवों में लोगों को जैसे ही पता चला तो लोग तुरंत बर्तन लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े. घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

Advertisement

यहां देखें Video

घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की तस्वीरें और वीडियो भी बनाए. इनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुरुष, महिलाएं और बच्चे तक हाथ में जो कुछ मिला, उसी में तेल भरने लगते हैं. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लोग आपस में टकराते भी नजर आए. इस दौरान मौके पर पुलिस 112 नंबर की टीम मौजूद रही, लेकिन वह शांत बनी रही.

यह भी पढ़ें: जिंदगी से खिलवाड़... सड़क पर पलटा टैंकर, ऐसे डीजल लूटते दिखे लोग, Video

टैंकर चालक मोहम्मद साजिद खान ने कहा कि मैं कोलकाता से नेपाल के बीरगंज जा रहा था. सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया, जिससे ब्रेक लगाते ही टैंकर सड़क किनारे पलट गया. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तेल लूट शुरू हो चुकी थी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा लोगों को हटाने की कोशिश जरूर की गई, लेकिन भीड़ इतनी बेकाबू थी कि कोई सुनने को तैयार नहीं था. कई लोग खेतों और गड्ढों में बह रहे तेल को भी भरते दिखे. फिलहाल, टैंकर से बचे हुए तेल को हटाकर मार्ग को साफ किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement