मोकामा में थम नहीं रही हिंसा, अब RJD उम्मीदवार वीणा देवी के काफिले पर हमले का दावा, कल हुई थी दुलारचंद की हत्या

मोकामा में मारे गए दुलारचंद यादव का शव भारी समर्थक भीड़ के साथ बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. भीड़ ने अनंत सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए और अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया. पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल ले जाया गया. प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं सूरजभान सिंह के समर्थकों ने RJD उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement
वीणा देवी RJD उम्मीदवार और सूरजभान की पत्नी (Photo: ITG) वीणा देवी RJD उम्मीदवार और सूरजभान की पत्नी (Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • मोकामा ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बिहार के मोकामा में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. मारे गए दुलारचंद यादव की डेड बॉडी को आज समर्थकों की बड़ी भीड़ के साथ बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया. भीड़ ने अस्पताल गेट पर नाराजगी जताई और अनंत सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए. समर्थक शव को ट्रैक्टर ट्रॉली पर लेकर अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अस्पताल परिसर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Advertisement

दुलारचंद यादव की डेड बॉडी अस्पताल पहुंची

बताया जा रहा है कि मृतक के समर्थक घटनास्थल से ही बड़ी संख्या में साथ आए थे. अस्पताल गेट पर कुछ देर तक शव को लेकर प्रदर्शन किया गया. बाद में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में शव को अंदर ले जाया गया.

इसी बीच मोकामा में चुनावी माहौल भी गर्म है. यहां पहले चरण में 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सूरजभान सिंह के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी पर विरोधियों ने हमला कर तोड़फोड़ की है. हालांकि मामले की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

दो गुटों के संघर्ष में गई थी दुलारचंद की जान

जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने भी मौके से प्रतिक्रिया दी और घटना पर नाराजगी जताई. बता दें, गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हुईं. जिसमें दुलारचंद यादव की जान चली गई थी. दुलारचंद यादव अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे. वहीं, अनंत सिंह का कहना है कि इस हत्या के पीछे सूरजभान सिंह की साजिश है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement