बिहार के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी गांव में 12 साल के एक नाबालिग छात्र से जबरन चोरी करवाने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. यह मामला तब उजागर हुआ जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तीन-चार किशोर एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं.
बताया गया है कि ये किशोर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए नाबालिग छात्र पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाते थे. पैसे नहीं देने पर उसके साथ बागान और घर में मारपीट की जाती थी. पीड़ित बच्चा छठी कक्षा का छात्र है और एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है. पीड़ित ने डर के कारण अपने ही घर से लगभग 40000 रुपये की चोरी की, जो पिछले डेढ़ महीने में अलग-अलग बार दिए गए.
नाबालिग छात्र से जबरन चोरी करवाने आरोप
परिवार को इस घटना की जानकारी तब हुई जब मां ने घर में पैसे कम पाए. पूछताछ करने पर बच्चा फूट-फूटकर रो पड़ा और पूरी घटना बताई. इसके बाद पिता विधानचंद्र कुंवर ने खरीक थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
खरीक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना करीब एक महीने पुरानी है, लेकिन एफआईआर हाल ही में दर्ज की गई है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में लगी है.
सुजीत कुमार