Bihar: मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को नग्न कर पीटा, आरोपियों ने मारते हुए बनाया वीडियो

जमुई में मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक 11 साल के नाबालिग बच्चे को नग्न पर पीटे जानें का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
चोरी के आरोप में 11 साल के बच्चे को नग्न कर पीटा गया चोरी के आरोप में 11 साल के बच्चे को नग्न कर पीटा गया

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चे को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे को नग्न पर बेरहमी से पीटा जा रहा है. घटना की जनकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और पूरे मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पीड़ित बच्चे के परिजनों ने इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर दी. घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 10 से 15 बच्चे और कुछ स्थानीय लोग नाबालिग बच्चे को नग्न अवस्था में पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी करने के आरोप बच्चे को पीटा गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की गुहार लगाई है. 

नग्न कर नाबालिग बच्चे को पीटा गया

इस घटना के बाद से बच्चा डरा हुआ है. घबराते हुए उसने बताया कि लड़के जबरन उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके कपड़े खुलवाकर पीटने लगे. इस दौरान मुंह से खून भी आया और एक बार वो बेहोश भी हो गया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

इस मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098 नंबर पर परिजन के द्वारा मामले की जानकारी दी गई थी. तकरीबन 11 साल के नाबालिक बच्चे के नग्न कर पीटा गया. पीड़ित बच्चे के परिजनों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement