बिहार: घर के बाहर खड़ी थी महिला, गोलियां दागकर अपराधियों ने कर दी हत्या 

पटना के बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी महिला को गोली मार दी. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस वारदात के कुछ महीने पहले बेटे की भी हत्या हो चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी की बाइक समेत गोली का खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. 

Advertisement
महिला की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस की टीम. महिला की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस की टीम.

मनोज कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधियों के द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है. मानों अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ ही खत्म हो चुका है. ताजा मामला पटना के बिहटा का है, जहां दिनदहाड़े एक महिला महिला की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

मृतक महिला की पहचान रुना देवी के रूप में हुई है. मामला बिहटा स्थित गोरिया स्थान मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मृतक रुना देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने महिला पर गोलियां दाग दीं. 

बेटे की हत्या के बाद बेटी के साथ रह रही थी महिला 

इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मौके वारदात से पुलिस ने एक जिंदा गोली, दो गोली के खोखे और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. 

बताते चलें कि कुछ माह पहले ही मृतक महिला के इकलौते पुत्र करीबन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक महिला अपने बेटी के साथ बिहटा स्थित गोरिया स्थान के एक मकान में किराए पर रहा करती थी.

Advertisement

संपत्ति विवाद का मामला मान रही है पुलिस 

घटना के संबंध में CTSP राजेश कुमार ने बताया कि पटना के बिहटा में बाइक सवार 3 अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या की है. प्रथम दृष्टया यह संपत्ति विवाद का मामला लग रहा है. घटनास्थल की पुलिस जांच कर रही है. 

अभी तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है. टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement