वोटर लिस्ट अपडेशन के खिलाफ तेजस्वी ने खोला मोर्चा, 9 जुलाई को बिहार में करेंगे चक्का जाम

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट अपडेशन के खिलाफ 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान किया है. उन्होंने इस प्रक्रिया को कमजोर वर्गों को मतदान से वंचित करने की साजिश बताया है. तेजस्वी ने चुनाव आयोग को चुनौती दी कि वह मतदाता सूची में हो रहे अपडेट को लेकर सार्वजनिक डैशबोर्ड तैयार करे. इस आंदोलन की अगुवाई महागठबंधन करेगा.

Advertisement
तेजस्वी यादव करेंगे चक्का जाम तेजस्वी यादव करेंगे चक्का जाम

aajtak.in

  • पटना,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में वोटर लिस्ट अपडेशन अभियान के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. शुक्रवार को उन्होंने पटना में चुनाव आयोग कार्यालय का दौरा कर महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्वी यादव ने इस विशेष पुनरीक्षण को एक 'साजिश' करार दिया, जिसका उद्देश्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदाता सूची से बाहर करना है. उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए हार सकती है.

तेजस्वी ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वो वाकई पारदर्शिता में विश्वास करते हैं, तो मतदाता सूची के अपडेशन से संबंधित रीयल टाइम डैशबोर्ड सार्वजनिक करें. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि 8 करोड़ मतदाताओं का डेटा एक महीने में अपडेट किया जा सकता है, तो इसकी प्रक्रिया को सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है?

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, आयोग के स्थानीय अधिकारी केवल नाम मात्र के हैं और असली फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं. 'सब जानते हैं कि बिहार में फैसले कौन ले रहा है",  तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि वो इस प्रक्रिया पर सतर्क रहें और 9 जुलाई को महागठबंधन द्वारा आयोजित चक्का जाम में हिस्सा लें. साथ ही उन्होंने अगले दिन होने वाली राजद की राष्ट्रीय परिषद बैठक में भी भारी संख्या में शामिल होने की अपील की, जहां लालू प्रसाद यादव को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement