बांग्लादेशी बताकर की मॉब लिंचिंग… भीड़ ने पहले घेरा, फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बिहार में झकझोर देने वाली वारदात

बिहार के मधुबनी में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सुपौल से मजदूरी करने आए एक युवक को कुछ लोगों ने बांग्लादेशी होने के शक में घेरकर बेरहमी से पीट दिया. इस मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. गंभीर रूप से घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बिहार के युवक के साथ मॉब लिंचिंग. (Photo: Screengrab) बिहार के युवक के साथ मॉब लिंचिंग. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • मधुबनी,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

बिहार के मधुबनी से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सुपौल के रहने वाले एक मजदूर के साथ बांग्लादेशी होने के शक में कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस मॉब लिंचिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह इलाके की है. पीड़ित की पहचान सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मुर्शीद आलम के रूप में हुई है. मुर्शीद आलम मजदूरी के सिलसिले में मधुबनी पहुंचा था. यहीं काम कर रहा था.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रात के समय दुकान से सामान लेने निकला था, तभी अचानक कुछ लोगों ने उसे घेर लिया. आरोप है कि हमलावरों ने उसे बांग्लादेशी कहकर गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित के अनुसार, करीब 15 से 20 युवकों की भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर अधमरी हालत में छोड़ दिया और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा दीपू दास मॉब लिंचिंग केस... बांग्लादेशी अंतरिम सरकार ने ली परिवार की जिम्मेदारी

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में मुर्शीद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. राजनगर थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement