मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों की वारदात CCTV में कैद

मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में सुहागन ज्वेलर्स में 6 हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 लाख की लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने दुकानदार समेत अन्य दुकानदारों को बंधक बनाया और नकदी व गहने लूट लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार की शाम तुर्की थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना तुर्की थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित 'सुहागन ज्वेलर्स' में हुई. 6 की संख्या में आए अपराधियों ने करीब 15 लाख रुपए मूल्य के नकद और आभूषण लूट लिए. इस सनसनीखेज वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे और सभी ने अपने चेहरे लाल गमछे से ढक रखे थे. लूट की योजना काफी सुनियोजित थी. एक अपराधी ने पहले ज्वेलरी शॉप से लगभग 20 मीटर की दूरी पर सिगरेट पीते हुए रेकी की, फिर फोन कर बाकी साथियों को बुलाया. लूट से पहले उन्होंने ज्वेलरी शॉप के बगल की पेंट, हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के मालिकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और दुकान के भीतर बैठा दिया.

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस में तहखाना बनाकर छुपाया शराब का जखीरा... मुजफ्फरपुर में लाखों की विदेशी शराब बरामद

अपराधियों ने दुकान मालिक विकास कुमार गुप्ता को भी बंधक बनाया और थप्पड़ मारा. इसके बाद उन्होंने दुकान के लॉकर से बारी-बारी से नकदी और सोने-चांदी के गहने समेट लिए. पूरी वारदात महज 2-3 मिनट में अंजाम दी गई. ज्वेलरी शॉप के मालिक विकास कुमार ने बताया कि करीब 2.5 लाख रुपए नकद और बाकी सोने-चांदी के गहने ले गए, जिससे कुल नुकसान 15 लाख रुपये के आसपास आंका गया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

घटना के बाद जब अपराधी भाग रहे थे, तो एक दुकानदार ने ईंट फेंककर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पिस्टल तान दी. इससे वो पीछे हट गया. भागने के दौरान एक अपराधी का गमछा गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सभी आरोपी वैशाली नंबर की बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी दिशा में फरार हो गए.

एसपी विद्या सागर ने बताया कि तुर्की थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान में लूट हुई है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उनके पास हथियार भी थे. वे वैशाली की तरफ से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद वैशाली की तरफ भाग गए. लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है. मौके पर डीआईयू की टीम भी पहुंच गई है. घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement