बिहार: शराब माफियाओं ने मद्य निषेध टीम पर किया हमला, स्कॉर्पियो तोड़ी, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे- VIDEO

बिहार के बगहा में शराब माफियाओं ने मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला कर दिया. लाठी-डंडों से किए गए हमले में विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर ली.

Advertisement
हमलावरों ने विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. (Photo: Abhishek Pandey/ITG) हमलावरों ने विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. (Photo: Abhishek Pandey/ITG)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

बिहार के बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के कठार गांव के समीप एनएच-727 पर रविवार देर शाम शराब माफियाओं ने मद्य निषेध विभाग की टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने पहुंची टीम को देखते ही शराब तस्कर बेकाबू हो गए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.

पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे
हमलावरों ने विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके शीशे तक चकनाचूर कर दिए. अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालात बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों को किसी तरह जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.

Advertisement

इलाके की घेराबंदी की गई
घटना की जानकारी मिलते ही धनहा थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि शराब कारोबारियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement