आकाशीय बिजली गिरते ही हराभरा पेड़ बना आग का गोला... पास खड़े 8 लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक, Video

बिहार के बगहा में शुक्रवार की शाम तेज आंधी और मूसलधार बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने तबाही मचा दी. यहां मस्तान टोला इलाके में ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरी, इसके बाद पेड़ धू-धूकर जलने लगा. वहीं पेड़ के पास खड़े 8 लोग झुलस गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
बिजली गिरी तो जलने लगा पेड़. (Screengrab) बिजली गिरी तो जलने लगा पेड़. (Screengrab)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

बिहार के बगहा इलाके में शुक्रवार की शाम तेज आंधी और मूसलधार बारिश हुई. इसी के साथ नगर के मस्तान टोला में आकाशीय बिजली भी गिरी, जिसकी चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मस्तान टोला इलाके में लोग एक तरकुल (ताड़) के पेड़ के पास खड़े थे. अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और ताड़ का हराभरा पेड़ जलने लगा. पेड़ के पास खड़े छह लोग चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा दो अन्य लोग भी पास के इलाके में घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली गिरने की तेज आवाज से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर तक चीख-पुकार का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार: आकाशीय बिजली और ओला गिरने से अब तक 61 लोगों की मौत, नालंदा में सबसे ज्यादा गईं जानें

अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि घायलों को फौरन इलाज दिया गया और जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी उन्हें रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।

Advertisement

इस घटना के बाद बगहा के मस्तान टोला समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग अब भी सहमे हुए हैं. प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement