बिहार: सम्राट चौधरी ने लालू पर कसा तंज, बताया बिहार का 'गब्बर सिंह'

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए 'गब्बर सिंह' करार दिया है. लालू पर हमला बोलते हुए विधानसभा चुनावों में RJD की हार की भविष्यवाणी करते हुए चौधरी ने कहा कि मोदी–नीतीश सरकार के विकास कार्य उन्हें मात देंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव के 'चोर' कहे जाने को लेकर भी उन पर हमला बोला है.

Advertisement
सम्राट चौधरी ने लालू को बताया 'गब्बर सिंह' सम्राट चौधरी ने लालू को बताया 'गब्बर सिंह'

aajtak.in

  • पटना,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने रविवार को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लालू को 'भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए उन्हें गब्बर सिंह करार दिया. राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा, 'लालू प्रसाद जब तक सक्रिय राजनीति में रहेंगे, लोग उनसे डरेंगे. बिहार के लोग जानते हैं कि वो भ्रष्टाचार के पर्याय हैं.'

Advertisement

चौधरी ने यह भी दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में लालू की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. 'RJD में अपराधी भरमार हैं, लालू और परिवार ने बिहार को लूट के रंग में रंगा है. चुनाव में उनकी हार तय है.

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य 2025–2030 के भीतर औद्योगिक केंद्र बन जाएगा. उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, गंगा पथ, पटना–बक्सर, पटना–मुजफ्फरपुर सड़कों जैसे कार्यों को विपक्षी आलोचना का जवाब बताया. 

सम्राट चौधरी ने RJD के नेता तेजस्वी यादव की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'चोर' कह दिया था. तेजस्वी ने 20 जून को रैली के बाद आरोप लगाया कि NDA पोलिंग के लिए राज्य सरकार के पैसे खर्च करती है, जो पॉकेटमारी है.

Advertisement

इस पर चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, 'जैसे अमिताभ बच्चन की फिल्म में हाथ पर लिखा था ‘मेरा बाप चोर है’ वैसे ही तेजस्वी की जुबान पर 'चोर' लिखा हुआ है. लालू प्रसाद को चारा घोटाले में सजा हो चुकी है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement