कटिहार: अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी युगल को गांव में सिर मुंडवाकर, कालिख पोतकर घुमाया गया, वीडियो वायरल

बिहार के कटिहार जिले में अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दी गई. गांव वालों ने दोनों को रस्सियों से बांधकर सिर मुंडवाया, कालिख पोता और पूरे गांव में जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. SP ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement
प्रेमी जोड़े को मिली तालिबानी सजा (Photo: Screengrab) प्रेमी जोड़े को मिली तालिबानी सजा (Photo: Screengrab)

बिपुल राहुल

  • कटिहार ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

बिहार के कटिहार जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के भोकू आदिवासी टोला गांव में अवैध संबंध के आरोप में एक प्रेमी युगल को तालिबानी सजा दी गई. ग्रामीणों ने युवक शकील और महिला को रस्सी और गमछे से बांध दिया.

शकील का सिर मुंडवाया गया, उसे कालिख पोती गई, और गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. उसके गले में उखली भी पहनाई गई थी. इस दौरान भारी संख्या में लोग जुटे थे और पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

अवैध संबंध के आरोप में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. प्रेमी शकील की पत्नी सुनीता ने थाना परिसर में मोबाइल में वीडियो दिखाते हुए कहा कि इस तरह सजा देना गलत है. उसे बुलाया जाना चाहिए था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घिनौनी हरकत पर कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि यह अवैध प्रेम प्रसंग का मामला है. अभी तक किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. मामले की जांच की जा रही है. सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. भीड़तंत्र की सजा गैरकानूनी है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement