'रिश्वत BDO साहब को जाता है', आवास योजना के नाम पर रुपये मांगते सरकारी कर्मचारी का Video वायरल

बिहार के कैमूर जिले में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट धड़ल्ले से जारी है. इसका अंदाजा वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो में आवास योजना का सर्वेयर लोगों से पैसे मांगते दिख रहा है.

Advertisement
आवास योजना के नाम पर रुपये मांगते सरकारी कर्मचारी का Video वायरल आवास योजना के नाम पर रुपये मांगते सरकारी कर्मचारी का Video वायरल

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

बिहार के कैमूर जिले में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाओं में लूट खसोट धड़ल्ले से जारी है. सरकार के कर्मचारी खुलेआम गरीबों का शोषण करने में लगे हैं और उनको बताते हैं कि जो पैसा आपसे रिश्वत के रुपए हम ले रहे हैं वह मेरे ही पास नहीं रहता है बल्कि बीडीओ साहब का भी इसमें हिस्सा होता है.

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति आवास योजना का सर्वेयर बताया जा रहा है. जो भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत में जिनका आवास नहीं है, उनका सर्वे कर नाम जोड़ने का काम कर रहा है. इसका नाम बालकीशून है. आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति से ₹2000 की मांग करते हुए सुना और देखा जा सकता है. साथ ही कहा जा रहा है की जो पैसा ले रहे हैं, उसमें बीडीओ साहब को प्रति पंचायत राशि देना होता है. कई लोगों से पैसा लेने और कुछ लोगों का नाम जुड़ने की लिस्ट मिलने की बात बता रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिजली चोरी गलत, घूस देना अनैतिक फिर भी... GDB सर्वे में सामने आया कथनी-करनी में बड़ा फर्क

वायरल वीडियो के बाद जिले में खलबली मच गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि एक वीडियो मेरे पास भी आया है. वीडियो में दिख रहा है व्यक्ति भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत का पंचायत रोजगार सेवक बालकिशून है, जो आवास योजना का सरवेयर का काम कर रहा है.

वीडियो में वह पैसा मांगते हुए दिख रहा है.जो कि सरासर गलत है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारी को भेजी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement