'अपनी चप्पल पर थूक कर चाट...' साइकिल चोरी के शक में शख्स के साथ अमानवीय व्यवहार, VIDEO

बगहा में साइकिल चोरी के शक में एक युवक के साथ भीड़ ने अमानवीय व्यवहार किया. वायरल वीडियो में उसे चप्पल पर थूककर चाटने के लिए मजबूर किया गया. घटना रामनगर के हरिनगर स्टेशन के पास हुई. राहगीरों ने उसे भीड़ से बचाया.

Advertisement
बगहा में साइकिल चोरी के शक में शख्स के साथ अमानवीय व्यवहार (Photo: ITG) बगहा में साइकिल चोरी के शक में शख्स के साथ अमानवीय व्यवहार (Photo: ITG)

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

बिहार में बगहा के रामनगर में हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक के साथ भीड़ द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक पर साइकिल चोरी का शक था. घटना स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पास की है.

जानकारी के अनुसार एक हफ्ता पहले बेला गोला शिवपूरी कॉलोनी में एक साइकिल चोरी हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं. वही युवक स्टेशन के पास घूमता हुआ दिखा, तो कुछ लोगों ने उसे पहचान कर पकड़ लिया.

Advertisement

इसके बाद शुरू हुई खुद से 'पूछताछ'. युवक ने पहले कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, जिससे भीड़ का गुस्सा बढ़ता गया. कुछ लोगों ने उसे थप्पड़ मारे, तो कुछ ने डंडे उठाने की कोशिश की. हद तब हो गई जब कुछ युवकों ने उसे कहा- अपनी चप्पल पर थूक कर चाट. उन्होंने उसको ऐसे करने के लिए मजबूर किया. वायरल वीडियो में यह दृश्य साफ देखा जा सकता है.

बाद में कुछ राहगीरों ने हस्तक्षेप कर युवक को भीड़ से छुड़ाया और वहां से भगा दिया.पूछताछ में उसने अपना नाम शंभु गिरी बताया, जो मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र का निवासी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेला गोला इलाके में हो रही लगातार साइकिल चोरी की घटनाओं में इसका हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है. हालांकि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement