Bihar: बचपन के प्रेमी से पति ने कराई पत्नी की शादी, पिता के साथ रहेगा दो साल का बच्चा

लखीसराय जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके बचपन के प्रेमी से करा दी. 30 जुलाई को चंदन अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उसके घर आ पहुंचा, जहां खुशबू का पति राजेश और उसके परिवार वालों ने चंदन को पकड़ लिया. इसके बाद पति राजेश कुमार ने गांव वालों के सामने ही खुशबू और चंदन की शादी कर दी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • लखीसराय,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

बिहार के लखीसराय जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां पति ने अपनी पत्नी का हाथ उसके बचपन के प्रेमी को सौंप दिया. इस शादी से प्रेमी और प्रेमिका दोनों काफी खुश हैं. लेकिन प्रेमिका को अपने दो साल के बच्चे को छोड़ने का काफी दुख है. बताया जा रहा है कि अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली खुशबू का बचपन से ही गांव के चंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग था. परिजनों ने तीन साल पहले खुशबू की शादी राजेश से करा दी. शादी के बाद भी खुशबू और चंदन मिलते रहे. 

Advertisement

मंगलवार 30 जुलाई को चंदन अपनी प्रेमिका खुशबू से मिलने उसके घर आ पहुंचा. जहां खुशबू का पति राजेश और उसके परिवार वालों ने चंदन को पकड़ लिया. इसके बाद पति राजेश कुमार ने गांव वालों के सामने ही खुशबू और चंदन की शादी कर दी. खुशबू ने लिखित में दिया कि उसका दो साल का बच्चा अपने पिता राजेश कुमार के साथ रहेगा. साथ ही राजेश कुमार की चल-अचल संपत्ति पर उसका कोई अधिकार नहीं रहेगा. 

पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी 

प्रेमी चंदन कुमार ने बताया कि बचपन से ही वो खुशबू से प्रेम करता था. लेकिन खुशबू के पिता और मां के चलते उसकी शादी नहीं हो पाई. बावजूद इसके वो फोन पर बातचीत करते रहे. चंदन का कहना है कि वो खुशबू को पाकर काफी खुश है और उसे खुश रखने का पूरी कोशिश करेंगे. वहीं खुशबू का कहना है कि वो अपने पति राजेश के साथ ही रहना चाहती थी. लेकिन पति ने उसे चंदन के साथ मिलते हुए देख लिया था. जिसके बाद पति राजेश ने उसे साथ रखने से मना कर दिया. 

Advertisement

दो साल के मासूम बच्चे को छोड़ प्रेमी के साथ गई महिला

वहीं, खुशबू के पहले पति राजेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच अकसर बातचीत होती थी. शादी के बाद जब उसकी पत्नी खुशबू ससुराल आई तो पूछने पर वो कहती थी कि अपने माता-पिता से बातचीत करती हैं, लेकिन जांच करने पर पता चला कि वो गांव के ही एक युवक चंदन से बातचीत करती है. इस दौरान उसने गुस्से में आकर खुशबू का चार-पांच बार मोबाइल भी तोड़ दिया. लेकिन आखिरी में उसने दोनों के बीच शादी करा देना ही ठीक समझा. दोनों अच्छे से रहे और खुश रहे. वहीं राजेश की मां का कहना है कि वे अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए दो साल के बच्चे की परवरिश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

(रिपोर्ट- बिनोद कुमार गुप्ता)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement