बिहार में पति की हैवानियत, पहले पत्नी की पीट-पीटकर ली जान, फिर शव को नदी में फेंका

बिहार में नवगछिया पुलिस जिला में पति ने अपने घर वालों के संग मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को बोरी में बंद कर गंगा नदी में फेंक दिया.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पुलिस गिरफ्त में आरोपी

सुजीत कुमार

  • भागलपुर,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बिहार के नवगछिया में पति ने अपने घर वालों के संग मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को बोरी में बंद कर गंगा नदी में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, इसी मारपीट में उसकी मौत हो गई थी. साक्ष्य को छिपाने के लिए बोरी में बंद कर गंगा नदी में शव को फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

गिरफ्तार लोगों की पहचान सास जानकी देवी, पति गौतम यादव और ससुर वासुदेव यादव के तौर पर हुई है. मामले में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घरेलू विवाद में ससुराल वालों और महिला के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान महिला की मौत हो गई थी. साक्ष्य को छुपाने के लिए पति और ससुराल वालों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया था. आरोपी घर से फरार हो गए थे. पुलिस को जानकारी मिली तो एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी पति को बभनगामा से गिरफ्तार किया, जिसके निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: खून से लिखे पत्रों में छलका दर्द... बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ महिलाओं का भावुक प्रदर्शन

मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या के बाद आरोपी आरोप पति गौतम यादव ने परिजनों से कहा था कि काजल ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना पर काजल के परिजन बभनगामा पहुंचे थे. लेकिन, इधर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद काजल के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया था. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या के तहत केस दर्ज किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement