बिहार: रील बनाने के चक्कर में गई युवक की जान, पैर फिसला और तेज धारा में बह गया

बिहार के गोपालगंज में रील बनाने के दौरान एक युवक नहर की तेज धारा में बह गया. स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की मदद से लापता युवक की तालाश जारी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास गंडक नहर की है.

Advertisement
रील के चक्कर में गई युवक की जान रील के चक्कर में गई युवक की जान

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

बिहार के गोपालगंज में रील बनाने के दौरान एक युवक नहर की तेज धारा में बह गया. स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ की मदद से लापता युवक की तालाश जारी है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास गंडक नहर की है. लापता युवक नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 का शाहबाज आलम बताया गया है.

रील बनाने के दौरान नहर में गिर गया शाहबाज
बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर तुरकहा रेलवे ट्रैक के समीप दो दोस्त रील बना रहे थे. इसी दौरान 18 वर्षीय शाहबाज आलम का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर की तेज धारा में बह गया. देखते ही देखते वह नहर की गहराई में समा गया. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई, स्थानीय लोगों व गोताखोरों के द्वारा युवक की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद नहर के पास काफी संख्या में लोग जुट गए. काफी प्रयास के बाद जब युवक का कुछ सुराग नहीं मिला तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना व सीओ को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस व सीओ रजत कुमार वर्णवाल मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की मदद से युवक की तलाश में जुट गए.

एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश जारी
सूचना पाकर पहुंचे सदर सीओ रजत कुमार वर्णवाल के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुट गई है. सीओ रजत कुमार वर्णवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक रील बनाने के दौरान नहर में डूब गया है, एसडीआरएफ की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे के बाद से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन और राहत टीमें मौके पर जुटी हैं, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement