ट्रैफिक पुलिस ने SDM की गाड़ी का काटा चालान, एसपी बोले- कानून सबके लिए बराबर

बिहार के गोपालगंज में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एसडीएम की गाड़ी का चालान काट दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियम और कानून सभी के लिए बराबर हैं. एसडीएम की गाड़ी का ऑनलाइन एक हजार रुपये का चालान काटा गया. यहां वाहन जांच अभियान से हड़कंप मचा रहा.

Advertisement
SDM की गाड़ी का काटा चालान. SDM की गाड़ी का काटा चालान.

aajtak.in

  • गोपालगंज,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के वाहन समेत 100 से ज्यादा गाड़ियों का चालान काटा है. दरअसल, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर नए साल को देखते हुए पुलिस वाहनों की सघन जांच अभियान चला रही है.

शहर के आंबेडकर चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक लाख 29 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है. एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर बड़े रैंक के अधिकारी से लेकर आम लोगों का चालान काटा जा रहा है. कानून सबके लिए बराबर है. वहीं वाहनों की सख्ती से जांच किए जाने पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एसडीएम की गाड़ी के चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. इसी को लेकर सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के वाहन का एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस ने वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है. वाहनों की चेकिंग के दौरान करीब एक लाख 29 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

किराए के वाहन में चलते हैं सदर एसडीएम

यूं तो आए दिन पुलिस वाहनों की सघन जांच करती है, लेकिन किसी बड़े अधिकारी के वाहन को रोककर उसका चालान पहली बार काटा गया है. सदर एसडीएम के वाहन का चालान काटने की चर्चा खूब हो रही है. सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार किराए के वाहन पर चलते हैं. अब जिले के बड़े अधिकारी को विभाग ने सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं कराया है.

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में कोई भी हो, कितना भी बड़ा अधिकारी हो, कानून के सामने सब कोई बराबर है. एक उच्च अधिकारी का भी चालान काटा गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि खासकर सरकारी कर्मी बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाते हुए दिखें तो त्वरित व सख्त कार्रवाई की जाए. (रिपोर्टः विकास कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement