गोपालगंज: शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 जवान घायल

बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव की है, जहां पुलिस की छापेमारी के दौरान ग्रामीणों और शराब माफियाओं ने मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.

Advertisement
शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव की है, जहां पुलिस की छापेमारी के दौरान ग्रामीणों और शराब माफियाओं ने मिलकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस हमले में फुलवरिया थाने के थानाध्यक्ष जयहिंद यादव समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

Advertisement

शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान हंगामा
फुलवरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात शराब तस्कर अजय यादव गांव में मौजूद है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जयहिंद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मदरवानी गांव में छापेमारी की. पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्करों और ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गिरफ्तार युवक की अभिरक्षा में मौत
घटना के बाद यूपी के गाजियाबाद निवासी एक युवक अनिल राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि वह अजय यादव के घर में घोड़े की देखभाल के लिए आया था. गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे तुरंत इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि युवक की मौत गंभीर बीमारी के कारण हुई है.

Advertisement

गांव में तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस टीम पर हमले और युवक की मौत के बाद मदरवानी गांव में तनाव का माहौल है. हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.

एसआईटी का गठन, हमलावरों की तलाश जारी
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. SIT की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और हमलावरों व शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

पहले भी हो चुके हैं पुलिस पर हमले
गोपालगंज में पुलिस टीम पर हमला कोई नई बात नहीं है. इससे पहले जादोपुर, मीरगंज और विशम्भरपुर थाना क्षेत्रों में भी पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस बार भी एक संगठित तरीके से पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारी हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement