Gopalganj: जहरीली शराब पीने से पिता की मौत, बेटे की गई आंखों की रोशनी

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई और उसके बेटे की आंखों की रोशनी चली गई. दोनों ने सारण के मशरख में शराब का सेवन किया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement
जहरीली शराब पीने से मौत जहरीली शराब पीने से मौत

aajtak.in

  • गोपालगंज ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बिहार के सारण व सिवान के बाद गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक शख्स की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई और उसके बेटे की आंखों की रोशनी चली गई. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर किया गया था.

इस मामले पर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि उसरी गांव के लालदेव मांझी अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ भैंस खरीदने के लिए सारण के मशरख गए थे. इसी दौरान दोनों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर बुधवार रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से एक की मौत 

इलाज के दौरान लालदेव मांझी की मौत हो गई और बेटे प्रदीप को आखों से दिखना बंद हो गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि मृतक और उसके पुत्र ने सारण जिले के मशरख में शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस घटना के बाद प्रशासन माइकिंग के जरिए आसपास के इलाकों में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है.

बता दें, सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 30 पार कर चुकी है. सिवान जिले के सोंधानी, माघर, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर हाट कई गांवों में लोगों की मौत हुई है

Advertisement

(रिपोर्ट- विकास कुमार दुबे)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement