बिहार: गोपालगंज में बोरे में मिला अज्ञात युवती का शव, चेहरे पर तेजाब से जलाने के निशान, इलाके में दहशत

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में लखरांव बाग श्मशान घाट के पास बोरे में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और पहचान छुपाने के लिए चेहरा तेजाब से जलाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. दस दिन में दूसरी लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
बोरे में मिला अज्ञात युवती का शव बोरे में मिला अज्ञात युवती का शव

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले से एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है. भोरे थाना क्षेत्र के लखरांव बाग स्थित शमशान घाट के पास शुक्रवार को बोरे में बंद एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. युवती के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, और पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया है.

Advertisement

शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था
स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट के पास एक बोरे में शव देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है, उसने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ था.

गंभीर चोट के निशान, चेहरा जलाया गया
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे चोट के निशान हैं. इसके अलावा, उसके चेहरे को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई, जिससे उसकी पहचान न हो सके. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisement

पहचान और हत्या के कारणों की जांच जारी
अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों की मिसिंग रिपोर्ट खंगाल रही है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया, 'भोरे थाना अंतर्गत लखरांव पोखर के समीप शमशान घाट में एक युवती का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

10 दिन में दूसरी लाश, इलाके में खौफ
गौरतलब है कि यही इलाका कुछ दिन पहले भी चर्चा में था जब शिल्पी यादव नाम की युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. अब दस दिन के अंदर दूसरी लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement