Bihar: जीजा से शादी की जिद पर अड़ी लड़की, माता-पिता ने गला रेतकर की हत्या, नानी और नाबालिग भाई भी अरेस्ट

सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के ऐनी गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बहनोई से शादी करने की जिद पर अड़ी लड़की को माता-पिता, नानी और भाई ने मिलकर चाकू से गला रेत दिया. पुलिस ने मामले की जांच कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

बिहार के सहरसा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक लड़की की उसके माता-पिता ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह वारदात सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के ऐनी गांव में 7 दिसंबर को हुई. बताया जा रहा है कि मृतका अपने बहनोई से शादी करने की जिद कर रही थी. उसके माता-पिता ने लड़की को खूब समझाया पर वह नहीं मान रही थी. इस बात से गुस्साए परिजनों ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की इस साजिश में लड़की की नानी और नाबालिग भाई भी शामिल था. 

माता-पिता ने बेटी का काटा गला 

इस मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को ऐनी गांव के श्मसान के पास एक लड़की गंभीर रूप से घायल मिली थी. उसे इलाज के लिए पहले पीएचसी, फिर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज और अंत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि लड़की अपने बहनोई के साथ शादी करना चाहती थी और कुछ समय तक उसके साथ रह भी चुकी थी. परिजनों के बार-बार समझाने के बावजूद वह अपनी जिद पर अड़ी रही. इसके बाद उसके माता-पिता, नानी और भाई ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.

पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट किया 

बताया जा रहा है कि हत्या के दिन लड़की अपनी नानी के साथ मुरली चौक पहुंची थी. वहां उसके माता-पिता चाकू लेकर पहुंचे. रास्ते में श्मसान के पास सुनसान जगह देखकर लड़की का गला रेत दिया और उसे मरा समझकर छोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement