चलती एंबुलेंस में शर्मनाक कांड... महिला पेशेंट के साथ ड्राइवर और टेक्नीशियन ने किया रेप, होमगार्ड भर्ती दौड़ में आई थी पीड़िता

बिहार के गया जिले में बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ते समय बेहोश हो गई. इसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन ने महिला के साथ रेप किया. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
CCTV की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया (फोटो- ITG) CCTV की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया (फोटो- ITG)

aajtak.in

  • गया,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

बिहार के गया जिले में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां होमगार्ड भर्ती की दौड़ में एक महिला बेहोश हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया गया. एंबुलेंस मौके पर आई और महिला को अस्पताल ले गई. इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने महिला के साथ रेप किया. जब ये मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, यह घटना गुरुवार की है. यहां बोधगया क्षेत्र के बीएमपी 3 परेड ग्राउंड में होमगार्ड भर्ती चल रही है. इसके लिए पहुंची एक महिला दौड़ में शामिल होने आई थी. जब रेस हो रही थी, उसी दौरान महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पीड़िता ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के 2 घंटे के अंदर एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने डॉक्टरों को बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान चलती एंबुलेंस में रेप की घटना को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो जिंदा दफनाने जा रहे थे आरोपी... ओडिशा में दिल दहला देने वाली वारदात

Advertisement

इस मामले में घटना को गंभीरता से लेते हुए बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल की टीम को भी सबूत जुटाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोनों आरोपियों की पहचान की गई. इस मामले में बोधगया थाने में केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: पंकज कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement