बिहार के बगहा में 10 महीने पहले हुए चार हत्या के आरोपियोंऔर उसके परिजनों को ग्रामीणों ने उनके घर में घुसने से मना कर दिया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि आरोपी जेल से छूटने के बाद पुलिस के साथ अपने घर पहुंचे थे. इसके बाद गांव के लोगों ने हत्या आरोपियों को घर में घुसने से मना कर दिया.
मामला धनहा थाना क्षेत्र के बैरा बाजार गांव का है. दरअसल, पिछले साल 24 मई से 18 जून के बीच एक के बाद एक 4 बुजुर्ग की हत्या हुई थी. हत्या के क्रम में ही 18 जून को अमला यादव को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया था. इस सीरियल हत्या कांड में पुरुष और महिला समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें से कुछ आरोपियों को बेल मिला है.
ये भी पढ़ें- Bihar: बगहा में सेना के जवानों से भरी स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला
'सभी लोग परिजनों के साथ वापस थाना लौटे'
बेल होने के बाद आरोपियों के परिजन पुलिस के साथ अपने घर पहुंचे. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया और घर में घुसने नहीं दिया. इसके बाद सभी लोग परिजनों के साथ वापस थाना लौट गए. जेल से छूटने के बाद आए बलिस्टर यादव और उमा यादव ने कहा कि हम लोगों ने मर्डर नहीं किया है. हम लोगों को झूठा फंसाया गया है. अब बेल मिलने के बाद गांव में पहुंचे हैं, तो साजिश के तहत गांव के लोग घरों में नहीं घुसने दे रहे हैं. एक आदमी की सजा सबको दी जा रही है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीण चंडी यादव ने बताया कि इस गांव में बीते साल चार हत्या हुई थी. इसके बाद से गांव में भय का माहौल हमेशा बना रहता है. अब मर्डर केस में आरोपियों को बेल मिली है और वे लोग गांव में रहने के लिए आए थे. गांव से बाहर भगा दिया गया है, क्योंकि फिर किसी विवाद को लेकर कोई घटना न घटित हो सके.
पुलिस ने कही ये बात
मामले में धनहा थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ने कहा कि आरोपियों और उसके परिजनों को ग्रामीणों ने घर में घुसने से मना कर दिया है. इसकी सूचना मिली है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक पाण्डेय