पूर्व IAS और CM नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल

पूर्व IAS और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल हो गए. मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता पर्ची सौंपी.

Advertisement
CM नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल CM नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पूर्व IAS और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल हो गए. मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता पर्ची सौंपी. बिहार जेडीयू प्रमुख उमेश कुशवाहा ने बताया कि वर्मा 2000 बैच के अधिकारी थे और बिहार के सीएम के सलाहकार रह चुके हैं. कुशवाहा ने वर्मा को जेडीयू में शामिल होने पर बधाई दी. जेडीयू प्रमुख ने दावा किया कि वर्मा पार्टी को मजबूत करेंगे. सदस्यता के दौरान जदयू कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और रामबचन राय मौजूद रहे. मनीष वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण पद देने के लिए धन्यवाद दिया. 

Advertisement

मनीष वर्मा ने सदस्यता पर्ची मिलने के बाद कहा कि वह भावनाओं से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि वह वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा उन्होंने आईएएस के लिए क्वालीफाई करने के समय महसूस किया था. वर्मा ने संजय झा और अन्य जेडीयू शीर्ष नेताओं को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने दावा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में संदेहास्पद आंकड़े पाए गए हैं और कहा गया है कि वह नालंदा के निवासी हैं और हाथ में बोरा/झोला लेकर सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. 

मनीष वर्मा ने कहा कि उन्होंने पटना के लोयोला हाई स्कूल में पढ़ाई की. वे आईआईटी दिल्ली से पास हुए और बाद में 2000 में आईएएस के लिए चुने गए. ओडिशा में 10 से 12 साल तक काम किया. उन्होंने नक्सल प्रभावित मलाहागिरी के डीएम के रूप में काम किया, जहां एक अन्य डीएम को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. जब उनके पिता बीमार पड़ गए तो उन्होंने प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया. 

Advertisement

भले ही वे एक अलग राज्य कैडर से थे. लेकिन फिर, उन्हें बिहार से लगाव हो गया और उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 20 वर्षों तक आईएएस के रूप में काम किया, जिसके बाद वे पूर्णकालिक रूप से सीएम नीतीश कुमार के पास लौट आए. 

“पहले दिल में था, अब दल में हूं.”
मनीष वर्मा ने कहा, “पहले दिल में था, अब दल में हूं.” सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश एक बड़ी प्रेरणा हैं. वर्मा ने यादों को ताजा करते हुए कहा, “सीएम नीतीश 15 अगस्त को बोल रहे थे, जब उन्होंने कहा कि अगर मैं बिजली की स्थिति में सुधार नहीं कर पाया तो मैं कभी वोट नहीं मांगूंगा.” 

नीतीश कुमार को युग पुरुष बताया
उन्होंने दावा किया कि यह उनके लिए आंख खोलने वाला था. दावा है कि वे लालटेन युग में पैदा हुए, उसी युग में पढ़े लेकिन बिजली की स्थिति में स्पष्ट रूप से सुधार हुआ. राज्य की बिजली की स्थिति को सुधारने में मनीष वर्मा ने नीतीश कुमार की भूमिका की सराहना की और उन्हें युग पुरुष बताया. मनीष वर्मा ने दावा किया कि पार्टी कैडर की प्रकृति हमारे नेता के समान ही है. 

Advertisement

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मनीष वर्मा के विशाल प्रशासनिक अनुभव के बारे में कहा कि 20 साल का अनुभव बहुत मायने रखता है. झा ने कहा कि हम बिहार के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के बाहर पार्टी का विस्तार करने की कोशिश करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement