पेपरलीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के खिलाफ EOU का बड़ा एक्शन, आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

संजीव मुखिया पर पहले से सीबीआई ने पेपर लीक करने का केस दर्ज कर रखा है जबकि ईडी ने पीएमएलए का केस दर्ज किया हुआ है. संजीव मुखिया पर भले ही एक के बाद एक नए मामले दर्ज हो रहें लेकिन वो अबतक किसी एजेंसी के हत्थे नहीं चढ़ा है.

Advertisement
नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया (File Photo) नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया (File Photo)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

नीट पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड संजीव मुखिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हालांकि संजीव मुखिया अबतक सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों की पकड़ से बाहर है लेकिन अब बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई यानी EOU ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति यानी डीए का केस दर्ज कर लिया है.

जांच एजेंसी EOU ने पाया है कि संजीव मुखिया पास आय से 144 फीसदी ज्यादा यानी तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख की चल और अचल संपत्ति है. आपको बता दें कि संजीव मुखिया पर बिहार में सिपाही बहाली परीक्षा, शिक्षक बहाली परीक्षा के साथ–साथ नीट यूजी का पेपर लीक कराने का भी आरोप है. इतना ही नहीं मुखिया ने झारखंड समेत अन्य राज्यों में अपने नेटवर्क के जरिए पेपर लीक कराकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. 

Advertisement

बेटा है जेल में बंद

मास्टर माइंड संजीव मुखिया नालंदा जिले का रहने वाला है. उसका पैतृक घर नालंदा के नगरनौसा थाना के यारपुर भलवा गांव में है. संजीव मुखिया कृषि कॉलेज में नौकरी भी करता है. उसकी नियुक्ति नंवबर 2011 में सबोर कृषि विवि भागलपुर में तकनीकी सहायक के पद पर हुई थी. फिलहाल संजीव मुखिया नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नगरनौसा में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात है. संजीव मुखिया की मां यशोदा देवी नर्स रह चुकी हैं और अब वे सेवानिवृत हैं.

यह भी पढ़ें: NEET पेपर चुराने वाले अरेस्ट, सॉल्व करने वाले 4 मेडिकल छात्र भी धरे गए... कहां छिपा बैठा है मास्टरमाइंड संजीव मुखिया?

फरार चल रहा है संजीव मुखिया

मुखिया के पिता जनककिशोर प्रसाद किसान हैं, जबकि उसकी पत्नी ममता देवी राजनीति में हाथ आजमा रही है. ममता देवी विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. आपको बता दें कि संजीव मुखिया पर पहले से सीबीआई ने पेपर लीक करने का केस दर्ज कर रखा है जबकि ईडी ने पीएमएलए का केस दर्ज किया हुआ है. संजीव मुखिया पर भले ही एक के बाद एक नए मामले दर्ज हो रहें लेकिन वो अबतक किसी एजेंसी के हत्थे नहीं चढ़ा है. संजीव का बेटा शिव कुमार उर्फ डॉ. शिवकुमार पेपर लीक के एक मामले में जेल के अंदर है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक केस: धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह का क्या रोल? जानिए संजीव मुखिया गैंग से कनेक्शन

संजीव का बेटा डॉ. शिवकुमार भी उसके नेटवर्क का हिस्सा है. जांच एजेंसी ने पाया है कि संजीव मुखिया की पत्नी और उसके बेटे अलग अलग बैंकों में नया खाता खोलते हैं फिर उन खातों से लेनदेन करने के बाद दो-तीन साल में बंद भी कर देते हैं. जानकारी के मुताबिक ये शातिर पेपर लीक करने के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों से रकम इन्हीं खाते में लेने के बाद निकाल लेते थे और फिर उन खातों को बंद करा देते थे. डीए का केस दर्ज होने से संजीव मुखिया और उसके परिवार की मुसीबत और बढ़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement