'दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई', मोकामा हत्याकांड पर आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने बताया कि दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई. उन्हें पैर में एंकल के पास गोली लगी थी जो आर-पार निकल गई, लेकिन इससे मौत संभव नहीं थी. शरीर पर कई अन्य चोटों के निशान मिले हैं. डॉक्टरों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द तैयार होगी.

Advertisement
दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा (File Photo: ITG) दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा (File Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • मोकामा ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने साफ कहा है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं हुई है. दुलारचंद का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें डॉ अजय कुमार भी शामिल थे.

डॉ अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी. यह गोली पैर को आर-पार कर गई. डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की गोली से मौत होना संभव नहीं है. पोस्टमार्टम से पहले मृत शरीर का एक्स-रे भी कराया गया था, जिसमें भी यही तथ्य सामने आया.

Advertisement

गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद की मौत

डॉ अजय कुमार ने कहा कि शरीर पर कई और जख्म मिले हैं. ज्यादातर घाव छिलने जैसे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम सभी सबूतों को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी.

यह बयान सामने आने के बाद इस मामले की दिशा बदल सकती है. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर मौत गोली से नहीं हुई, तो फिर मौत का असली कारण क्या था. फिलहाल पुलिस भी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जांच आगे बढ़ा रही है.

पैर में एंकल ज्वाइंट के पास लगी थी गोली

दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर इलाके में तनाव है और यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कई जवाब मिल सकते हैं. बता दें, गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी.  पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा, हाल ही में पत्थरबाजी और हमले की घटना में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव अंतिम यात्रा के लिए उनके घर और फिर घाट ले जाया गया.  मौके पर लगातार पुलिस तैनात है.

Advertisement

तीन डॉक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम 

मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों ने किया है. मृतक के पोते ने कुल पांच आरोपियों की पहचान की है, जबकि एक दूसरी शिकायत में छह लोगों के नाम दिए गए हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. अब तक दो लोगों को पत्थरबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जांच चल रही है और इसमें सबूतों और गवाहियों को शामिल किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल तक आने की उम्मीद है, जिससे मौत का कारण साफ हो जाएगा. शुरुआती जांच में शरीर पर एक गोली का निशान पाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement