बिहार: पत्नी के प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश, पीड़िता बोली- पति ने किया अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित

मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को जलाने का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि पति दो लाख रुपये और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए उसे प्रताड़ित करता था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पति ने पत्नी का प्राइवेट पार्ट जलाने का प्रयास किया पति ने पत्नी का प्राइवेट पार्ट जलाने का प्रयास किया

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में आग लगाकर उसे मारने की कोशिश की. पीड़िता का आरोप है कि पति दो लाख रुपये और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था. पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इंसाफ के लिए डीएम, आईजी और एसएसपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2013 में सिकंदरपुर ओपी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले दीपक पटेल से हुई थी. दहेज के लिए सास, देवर, ननद और पति सभी मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं. मंगलवार को सभी ने मिलकर उसे निर्वस्त्र किया फिर प्राइवेट पार्ट पर तेल छिड़कर उसे जलाने का प्रयास किया. उसके चीखने की आवाज सुनकर मकान मालिक आया और उसे बचाया. पीड़िता ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, पति दिन रात शराब पीता है और रुपयों की डिमांड करता रहता है. 

पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में आग लगाने का प्रयास किया

पीड़िता के अधिवक्ता निसाउद्दीन छोटे ने बताया कि महिला जोगिया मठ की रहने वाली है. 2013 में इसकी शादी सिकंदरपुर के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता का पति शराबी है और कोई काम भी नहीं करता है. पीड़िता ने बताया की 2 महीने पहले शराब की नशे में धूत पति ने मायके से 2 लाख रुपये लाने को कहा. जब इसका विरोध किया तो पति, देवर और सास ने मिलकर मारपीट की.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

सब इंस्पेक्टर रमन राज ने बताया कि एक शादीशुदा महिला थाने पर आवेदन दर्ज कराने आई थी. उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement