Bihar: जिस लड़के को मरा हुआ मान लिया गया, वो 70 दिन बाद जिंदा लौटा, दरभंगा से आई चौंका देने वाली घटना

बिहार के दरभंगा में 17 वर्षीय भोला कुमार राम को मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया और परिजनों को चार लाख रुपये की सरकारी सहायता भी मिली. लेकिन 70 दिन बाद भोला जिंदा अदालत पहुंच गया. उसने बताया कि उसका अपहरण कर नेपाल ले जाया गया था. अब पुलिस के लिए ये मामला एक बड़ी पहेली बन गया है.

Advertisement
70 दिन बाद लौटा गायब हुआ लड़का 70 दिन बाद लौटा गायब हुआ लड़का

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

बिहार के दरभंगा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जिसे लोग मरा हुआ मान चुके थे, उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था, वह लड़का 70 दिन बाद जिंदा लौट आया. मामला दरभंगा के सिमरा गांव के भोला कुमार राम से जुड़ा है.

बताया जा रहा है कि भोला 8 फरवरी से लापता था. परिवार ने इसकी सूचना मब्बी थाने को दी थी. कुछ दिनों बाद एक अनजान नंबर से कॉल आया और 45,000 रुपये की फिरौती मांगी गई. परिवार ने पुलिस को बताया और 5,000 रुपये भेज भी दिए, लेकिन भोला का कुछ पता नहीं चला.

Advertisement

70 दिन बाद लौटा लड़का

28 फरवरी को एक युवक घायल अवस्था में रेल पटरी पर मिला, जिसकी बाद में मौत हो गई. भोला के परिवार ने शव की पहचान की और अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसी मामले में पुलिस पर हमला हुआ और एक SHO को निलंबित किया गया. पीड़ित परिवार को कल्याण विभाग से लगभग चार लाख रुपये की सहायता मिली.

लड़के का किडनैप किया गया था

लेकिन 70 दिन बाद भोला जिंदा दरभंगा व्यवहार न्यायालय पहुंचा. भोला ने बताया कि उसका अपहरण कर नेपाल ले जाया गया था, लेकिन मौका मिलते ही वह भाग निकला और परिजनों को फोन किया. इसके बाद परिवार उसे नेपाल से लेकर लौटा और अदालत में पेश किया. अब मामला फिर से खुल गया है और पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement