बक्सर में किसानों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प

बिहार के बक्सर में आज किसानों ने चौसा पावर प्लांट का गेट जाम कर दिया. इसके साथ ही अपने आंदोलन को तेज करते हुए किसान थोड़ा उग्र हो गए. इसी बात पर वहां तैनात पुलिस के जवानों ने किसानों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाई. इस दौरान कई किसान घायल हो गए. कुछ किसानों ने इधर से भी जवाब में पत्थरबाजी की.

Advertisement
किसानों पर लाठी चार्ज करते किसान किसानों पर लाठी चार्ज करते किसान

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

बिहार के बक्सर में चौसा पावर प्लांट को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. ऐसे में बुधवार को किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए चौसा पावर प्लांट के मुख्य दरवाजे को जाम कर दिया. इसके बाद प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों पर लाठी चार्ज कर दी. इसमें बक्सर के चौसा में कई किसान बुरी तरह घायल हो गए.

Advertisement

किसानों के विरोध प्रदर्शन में कई पुरुष और महिला भी शामिल थे. चौसा पावर प्लांट से मिली जानकारी के अनुसार आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज होने पर दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई है. इसमें कई लोगों के बुरी तरह से घायल होने की बात सामने आ रही है.

पावर प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण का कर रहे विरोध
मालूम हो कि केंद्र सरकार 1320 मेगावाट के चौथे पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है. इसमें भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और प्रशासन आमने-सामने हो चुके हैं. किसानों का आंदोलन कई वर्षों से लगातार जारी है, जो अब पावर प्लांट के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.

किसानों ने कर दिया है आंदोलन तेज
पावर प्लांट में किसानों की ओर से आंदोलन तेज किए जाने के बाद आज प्रशासन और किसान आमने-सामने हो गए. इसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. जिसमें कई किसान बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि, इस पूरे मामले का कई वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस और किसानों ने बीच लाठी चार्ज के जवाब में पत्थरबाजी भी की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement