Patna Airport पर हंगामा, एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों का फूटा गुस्सा

पटना एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया जब एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-2634 तकनीकी कारणों से अचानक रद्द कर दी गई. यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और एयर इंडिया के कर्मचारियों से उनकी तीखी बहस हो गई. कुछ यात्रियों की कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट भी छूट गई, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई.

Advertisement
पटना एयरपोर्ट पर हंगामा पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

aajtak.in

  • पटना,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बिहार के पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2634 को तकनीकी खराबी के चलते उड़ान भरने से पहले रद्द कर दिया गया. यह विमान सुबह 10:40 पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने एयर इंडिया के काउंटर पर जमकर हंगामा किया. कई यात्री टिकट रीशेड्यूल करवाने के लिए लाइन में लग गए, जबकि कुछ यात्री नाराज होकर एयरलाइन के कर्मचारियों से उलझते नजर आए. हालात इतने बिगड़े कि यात्रियों और कर्मचारियों के बीच तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ गई.

एक यात्री ने बताया कि उसे दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन अब एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द होने के कारण उसकी आगे की फ्लाइट भी छूट गई है. ऐसे में उसका हजारों रुपये का नुकसान हो गया है. वहीं अन्य यात्रियों ने भी कहा कि एयर इंडिया के कर्मचारियों की ओर से कोई स्पष्ट समाधान या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है.

फ्लाइट रद्द होने पर फूटा लोगों का गुस्सा

Advertisement

फ्लाइट कैंसिल होने के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि उन्हें न तो समय रहते सूचना दी गई और न ही उचित व्यवस्था की गई. कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल खड़े किए.

फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है लेकिन इस घटना ने एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों ने आरोप लगाया कि अगर उन्हें समय रहते विमान के रद्द होने की सूचना एयरलाइंस कंपनी की तरफ से दे दी जाती तो वो कोई दूसरा विकल्प ढूंढते लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अंतिम समय में रद्द कर देना पूरी तरह गलत है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement