पटना में CBI का बड़ा एक्शन... आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना में आयकर विभाग से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग के सहायक निदेशक (आईआरएस अधिकारी) आदित्य सौरभ, एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ को दो लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है. आरोप है कि इन्होंने जब्त की गई 13 लाख रुपये की राशि छोड़ने और आगे जांच रोकने के बदले रिश्वत मांगी थी. सीबीआई ने रिश्वत की रकम बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

Advertisement
पटना में CBI का बड़ा एक्शन. (Photo: Representational) पटना में CBI का बड़ा एक्शन. (Photo: Representational)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में पटना स्थित आयकर विभाग के तीन अधिकारियों-कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य सौरभ (भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार पंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं. आरोप है कि इन अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी.

इस मामले की शुरुआत 15 जुलाई 2025 को हुई, जब सीबीआई को शिकायत मिली कि आयकर विभाग के ये अधिकारी पटना एयरपोर्ट पर पकड़े गए 13 लाख रुपये की जब्त राशि छोड़ने और आगे की जांच न करने के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. यह राशि शिकायत करने वाले के साले के पास से बरामद की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दलित कर्मचारियों के नाम पर खरीदी थी जमीनें.... आयकर विभाग ने BBD ग्रुप की 100 करोड़ की 20 बेनामी संपत्तियां की जब्त

इस पूरे मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को पटना में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. टीम ने जाल बिछाकर आयकर विभाग के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान 2 लाख रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद की गई, जो असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य सौरभ के इशारे पर ली जा रही थी.

सीबीआई के अनुसार, सभी आरोपी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पटना ऑफिस से जुड़े हैं. इन पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी के फेवर में काम करते हुए अवैध वसूली करने का आरोप है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में पटना स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी है. जांच एजेंसी रिश्वत के पूरे नेटवर्क और लेन-देन की गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement