सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में पटना स्थित आयकर विभाग के तीन अधिकारियों-कर्मचारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में आयकर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य सौरभ (भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार पंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं. आरोप है कि इन अधिकारियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी.
इस मामले की शुरुआत 15 जुलाई 2025 को हुई, जब सीबीआई को शिकायत मिली कि आयकर विभाग के ये अधिकारी पटना एयरपोर्ट पर पकड़े गए 13 लाख रुपये की जब्त राशि छोड़ने और आगे की जांच न करने के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं. यह राशि शिकायत करने वाले के साले के पास से बरामद की गई थी.
यह भी पढ़ें: दलित कर्मचारियों के नाम पर खरीदी थी जमीनें.... आयकर विभाग ने BBD ग्रुप की 100 करोड़ की 20 बेनामी संपत्तियां की जब्त
इस पूरे मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को पटना में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. टीम ने जाल बिछाकर आयकर विभाग के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान 2 लाख रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद की गई, जो असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य सौरभ के इशारे पर ली जा रही थी.
सीबीआई के अनुसार, सभी आरोपी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पटना ऑफिस से जुड़े हैं. इन पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी के फेवर में काम करते हुए अवैध वसूली करने का आरोप है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. इस मामले में पटना स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई जारी है. जांच एजेंसी रिश्वत के पूरे नेटवर्क और लेन-देन की गहन जांच कर रही है.
शशि भूषण कुमार