स्कूल में बच्ची से बर्बरता! 5 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा, सुई चुभोई, बेल्ट बांधकर लटकाया

बिहार के मधेपुरा में एक निजी स्कूल में 5 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. स्कूल संचालक के भतीजे पर बच्ची को बेल्ट से पीटने और सुई चुभाने का आरोप है. बच्ची गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.

Advertisement
5 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा (file photo) 5 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा (file photo)

aajtak.in

  • मधेपुरा,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

बिहार के मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र से शनिवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल संचालक के भतीजे ने पांच साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि बच्ची को बेल्ट से पीटा गया और सुई से घायल किया गया. पीड़िता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मौरा कबियाही पंचायत के नया गांव स्थित एक निजी स्कूल में हुआ, जिसमे पांच साल की बच्ची की निर्मम तरीके से पिटाई की गई. पिटाई का आरोप स्कूल संचालक अनिल यादव के भतीजे अन्नू कुमार पर लगा है. घटना के बाद से ही स्कूल में ताला लटका हुआ है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्ची की पिटाई के बाद बेल्ट के सहारे उसे टांगने की कोशिश की गई. उसके हाथ और पैर में निडिल चुभोकर घायल किया गया.

Advertisement

परिजनों के अनुसार, घटना के बाद स्कूल संचालक बच्ची को कबियाही हटिया स्थित पीड़िता की मां की दुकान के पास उसे छोड़ कर भाग गया. फिल्हाल पीड़िता को जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज में मौजूद पीड़िता पूजा कुमारी की बुआ रीना देवी ने बताया कि पांच महीने पहले उनके भाई संजय यादव ने अपनी दो बेटियों का शंकरपुर के न्यू पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया था.

बीते शनिवार रात उनकी भाभी हटिया पर अपनी नाश्ते की दुकान पर थी. इसी दौरान स्कूल संचालक अनिल यादव बच्ची को गंभीर हालत में छोड़ कर भाग गया. इसके बाद परिवार वालों ने पीड़िता को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी को स्कूल संचालक ने पहले बेल्ट से पीटा फिर गर्दन से बेल्ट के सहारे टांग कर उसकी पिटाई की गई. इसके बाद सीरिंज की निडिल हाथ में चुभोई गई. हालांकि इस मामले में शंकरपुर थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement

Input: मुरारी कुमार सिंह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement