बिहार में स्कूल जा रही BPSC टीचर की गोली मारकर हत्या, UP की रहने वाली थीं शिवानी वर्मा

Bihar News: मृतका की पहचान शिवानी वर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक स्कूल में कार्यरत थीं.

Advertisement
UP की रहने वाली टीचर की बिहार में हत्या. (Photo: Representational) UP की रहने वाली टीचर की बिहार में हत्या. (Photo: Representational)

रोहित कुमार सिंह

  • अररिया,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

बिहार के अररिया जिले में BPSC टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टीचर शिवानी वर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और वह अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं.

बताया जा रहा है कि तकरीबन डेढ़ साल से शिवानी वर्मा बिहार में शिक्षिका थीं. बुधवार सुबह जब वह फारबिसगंज से नरपतगंज स्कूल जा रही थीं तो रास्ते में बदमाशों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के पीछे के कारण के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement