Bihar: हत्या या आत्महत्या... दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में मिला युवती का शव

दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जब युवती पानी में डूब रही थी तो एक स्थानीय लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया था, पर वह बचा नहीं पाया. लेकिन उसने युवती के शव को किसी तरह से बाहर निकाला. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
तलाब में डूबने से युवती की मौत तलाब में डूबने से युवती की मौत

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में एक युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई. तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस मोबाइल डिटेल के जरिए मृतका की पहचान करने में जुटी है. 

बताया जा रहा है कि जब युवती पानी में डूब रही थी तो एक स्थानीय लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया था, पर वह बचा नहीं पाया. लेकिन उसने युवती के शव को किसी तरह से बाहर निकाला. मौके से पुलिस को मोबाइल फोन के साथ उसकी सेंडल भी मिली है. घटना के बाद से गांव में अफवाहों का बाजार गर्म है. 

Advertisement

तलाब में डूबने से लड़की की मौत 

बहलू कुमार चौधरी नाम के युवक ने बताया कि युवती तलाब में डूब रही थी. एक लड़के ने उसे बचाने का प्रयास किया पर युवती पानी में डूब गई. लेकिन लड़के ने शव को बहार निकालकर कहीं चला गया. अबतक उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है. मौत के बाद लड़की के नंबर पर एक फोन आया. जो उसने भाई के नाम से सेव किया हुआ था. युवक ने बताया कि वो मुजफ्फरपुर के कटरा से बोल रहा है. युवती की जानकारी लेने के बाद उसका कोई फोन नहीं आया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अधिकारी प्रमिला कुमारी ने बताया कि मंगलवार दो बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के तालाब में युवती के डूबने से मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई  की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement