बिहार: सुपौल में जंगली सियार का आतंक! चार लोगों को काटकर किया गंभीर रूप से घायल

सुपौल में एक बार फिर खूंखार सियार का उत्पात देखने को मिला है. दरअसल, यहां के बनैलीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम अलग-अलग जगहों पर जंगली सियार ने चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहास सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
सुपौल में जंगली सियार का आतंक सुपौल में जंगली सियार का आतंक

राम चन्द्र मेहता

  • सुपौल ,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर जंगली सियार का आतंक देखने को मिला है. बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम अलग-अलग जगहों पर जंगली सियार ने चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

अचानक सियार के हमले की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग घर से निकलने से भी डर रहे हैं. घटना बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है, जहां अचानक जंगली सियार ने गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. हमले की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. जंगली सियार ने रविंद्र मेहता ,बालकृष्ण मंडल,भैयालाल गोइत,मनिष दास काटकर घायल किया है. सभी घायल को वीरपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है.

Advertisement

घायल व्यक्ति ने बताया- हम घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक वो जानवर आया और एक के बाद एक सबको काटता गया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक वह गांव के कई लोगों को काटकर घायल कर गया. कुछ समझ ही नहीं आया.

वहीं वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर डॉ. प्रीतम ने बताया-घायलों के शरीर पर दांत के गहरे निशान हैं, ऐसा लगता है जंगली जानवर ने काटा है. सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और रैबीज वैक्सीन दी जा रही है. यह एक हफ्ते के भीतर सुपौल में सियार द्वारा किया गया दूसरा हमला है. कुछ दिन पहले करजाइन थाना क्षेत्र में भी सियार ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement