बिहार के सुपौल जिले में एक बार फिर जंगली सियार का आतंक देखने को मिला है. बसंतपुर प्रखंड के बनैलीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम अलग-अलग जगहों पर जंगली सियार ने चार लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अचानक सियार के हमले की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोग घर से निकलने से भी डर रहे हैं. घटना बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 की है, जहां अचानक जंगली सियार ने गांव के लोगों पर हमला बोल दिया. हमले की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. जंगली सियार ने रविंद्र मेहता ,बालकृष्ण मंडल,भैयालाल गोइत,मनिष दास काटकर घायल किया है. सभी घायल को वीरपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है.
घायल व्यक्ति ने बताया- हम घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक वो जानवर आया और एक के बाद एक सबको काटता गया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक वह गांव के कई लोगों को काटकर घायल कर गया. कुछ समझ ही नहीं आया.
वहीं वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर डॉ. प्रीतम ने बताया-घायलों के शरीर पर दांत के गहरे निशान हैं, ऐसा लगता है जंगली जानवर ने काटा है. सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और रैबीज वैक्सीन दी जा रही है. यह एक हफ्ते के भीतर सुपौल में सियार द्वारा किया गया दूसरा हमला है. कुछ दिन पहले करजाइन थाना क्षेत्र में भी सियार ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया था.
राम चन्द्र मेहता