'मायके नहीं जाने देता था, सास को मानता था डायन...' झगड़े के बाद पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

बिहार के रोहतास में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारकर उसकी जान ले ली और बाद में खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. मालूम हुआ कि पति पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था.

Advertisement
झगड़े के बाद पत्नी की हत्याकर शख्स ने खुद को मारी गोली झगड़े के बाद पत्नी की हत्याकर शख्स ने खुद को मारी गोली

मनोज कुमार सिंह

  • रोहतास,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के सरांव गांव में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. सुगंध कुमार यादव ने अपनी पत्नी पूनम देवी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. पूनम की मौत हो गई जबकि घायल सुगंध की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि सरांव गांव में पूनम देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि सुगंध कुमार का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है .पुलिस ने उसके घर से अवैध दो नाली देशी बंदूक तीन खोखा और एक कारतूस भी बरामद किया है.बताया गया कि पूनम देवी के शादी के बाद ससुराल आने के बाद से ही सुगंध कुमार उसको मायके नहीं जाने देता था.वह आए दिन पूनम की मां पर डायन होने का आरोप लगाता था.


दो दिन पहले  पूनम अपने मामा के घर से ही अपने चाचा के साथ सरांव लौटी थी. यहां आने के बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ. गुस्साए सुगंध ने पहले गोली मारकर पूनम की हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है.
  
सुगंध को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. सुगंध कुमार के परिजन तथा पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि सुगंध कुमार आए दिन अपने पत्नी के साथ विवाद करता था. उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह पत्नी के मां पर अक्सर डायन होने का आरोप लगाता था और उसे मायके नहीं जाने देता था. घटना के दिन भी विवाद की जड़ यही थी.
 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement