नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप की कोशिश, शिकायत करने पर पीड़िता की मां को पीटा

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने पढ़ाई कर घर लौट रही एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की कोशिश की. लड़की ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो आसपास के लोग जुटे और किसी तरह वह बदमाशों के चंगुल से निकल भागी.

Advertisement
बेगूसराय में नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप की कोशिश बेगूसराय में नाबालिग को किडनैप कर गैंगरेप की कोशिश

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

बेगूसराय में एक नाबालिग को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया गया.  खेत में लड़की के चिल्लाने पर आसपास के किसान पहुंचे तो तीनों आरोपी फरार हो गए. जब इस घटना की शिकायत करने लड़की की मां व बहन आरोपी के घर गई तो आरोपियों ने पीड़िता की मां और बहन के साथ जमकर मारपीट की.

मारपीट के बाद गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही नाबालिग छात्रा को लतराही पुल के पास बैठे गांव के तीन युवक उसे जबरन उठा कर खेत में लेकर चले गए. वहां खेत में दो लड़कों ने पकड़ रखा था. सभी लड़की के साथ रेप करने की कोशिश करने लगे. तभी लड़की ने जोर-जोर से चिल्ला शुरू कर दिया. 

Advertisement

खेत में काम कर रहे किसानों ने बचाया
लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर कर आसपास खेत में काम कर रहे किसान दौड़े तो सभी युवक भाग गए. घटना की जानकारी मिलने पर लड़की की मां आरोपियों के घर शिकायत करने गई तो तीनों आरोपियों ने मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को वीरपुर पीएचसी लाया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

शिकायत करने गई मां से मारपीट
पीड़िता की बहन का कहना है कि तीन महीने से सभी आरोपी युवक बार-बार मेरी बहन को स्कूल से आते-जाते समय परेशान करते थे. मेरी मां ने कई बार जाकर लड़कों के परिजन से शिकायत की थी. लेकिन तीनों लड़के कुछ मानने को तैयार नहीं थे. अब इनलोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया है.

Advertisement

इस मामले में सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि दो बहनों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. लड़की की मां के साथ भी मारपीट की गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. शुरुआती जांच में छेड़खानी का मामला प्रतीत हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement