बिहार के बेगूसराय ज़िले में एक अजीबोगरीब सियासी दृश्य देखने को मिला है, जहां राज्य के खेल मंत्री और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने भीषण गर्मी में कंबल वितरण कर सबको चौंका दिया है. यह कार्यक्रम मंसूरचक प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत-2 स्थित अहियापुर गांव में आयोजित किया गया था.
इस दौरान 700 से अधिक लोगों को कंबल बांटे गए, जबकि इलाके में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. यह कंबल वितरण भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया. लेकिन जैसे ही इस कार्यक्रम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों ने इसपर सवाल उठाने शुरू कर दिए.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं ने लालू-तेजस्वी से मुलाकात क्यों की?
वायरल तस्वीरें और सोशल मीडिया पर रिएक्शन
दरअसल, मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर कार्यक्रम की 10 तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- अंत्योदय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर अंग वस्त्र वितरण कर सम्मानित किया गया. जय भाजपा, भारत माता की जय. फोटो में साफ दिख रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे.
इस दौरान मंच पर मंत्री सहित भाजपा के अन्य स्थानीय नेता बैठे दिख रहे हैं और क्रमवार तरीके से लोगों को कंबल दिए जा रहे हैं. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे है कि जब कंबल ही देना था तो ठंड में क्यों नहीं दिया? गर्मी में कंबल बांटना सिर्फ चुनावी दिखावा नहीं तो और क्या है? इस गर्मी में किसी को कंबल देकर क्या संदेश देना चाहते हैं मंत्री जी?
सौरभ कुमार