बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर एक युवक को घर से बुलाकर, चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जख्मी युवक के शरीर पर पांच बार चाकू से हमला किया गया है. आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. घायल युवक की पहचान नगर थाने के हनुमानगढ़ी मोहल्ले के निवासी मुकेश कुमार के 18 साल के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है.
क्रिकेट का झगड़ा, घर से बुलाकर मारा चाकू
घायल युवक अंकित की मां इंदू देवी और मामा दिलीप कुमार ने बताया कि क्रिकट खेलने को लेकर 20 दिन पहले भी विवाद हुआ था. जिसमें हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया था. हालांकि, सामाजिक स्तर पर पंचायती होने के बाद मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. शनिवार की शाम में नीरज यादव, राज यादव समेत उसके अन्य साथियों ने अंकित को कॉल करके मिंज स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और काली स्थान रोड में निजी विद्यालय के पास पहुंचते ही चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
अंकित को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया चाकू
जानकारी के अनुसार, अंकित को आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा जिससे वह बेहोश होकर अधमरा हो गया. घटना के दौरान सड़क पर अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल बताया कि नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड में एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतक के मामा दीपक कुमार ने बताया -क्रिकट खेलने के लिए घर से बुलाया गया और नीरज यादव, राज यादव समेत उसके अन्य साथियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
विकाश कुमार दुबे