बिहार के भोजपुर में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात आसामाजिक तत्वों के द्वारा हिन्दू भावना की आस्था पर ठेस पहुंचाने का काम किया गया है. यहां बदमाशों ने जेसीबी के सहारे बरसों पुराने हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर दिया है, इसके साथ ही हनुमान जी मूर्ति को भी तोड़ दिया है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
घटना सोमवार को सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार की है. इधर हनुमान जी का मंदिर तोड़ने की सूचना मिलते ही सिकरहट्टा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने यह दावा किया है कि मंदिर को तोड़ने वाले आसामाजिक तत्वों की जल्द पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सुबह जैसे ही मंदिर गिराए जाने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन लोगों ने बिहटा पिरो मुख मार्ग को जाम कर दियाय बताया जा रहा है कि देर रात और आसामाजिक तत्व के द्वारा कांड को अंजाम दिया गया है और हनुमान जी के मंदिर को जेसीबी से गिरा दिया गया है.
मंदिर तोड़ने की खबर आसपास के इलाके में जंगल की आग के तरह फैल गई और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीण अज्ञात आसामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यह 50 वर्ष से ज्यादा पुराना मंदिर है और लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. मौके पर पीरों अनुमंडल के एसडीओ केके उपाध्याय ने कहा की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी. ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
सोनू कुमार सिंह