Advertisement

Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश कुमार-सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा समेत 27 ने ली शपथ, पीएम मोदी-शाह-नायडू भी रहे मौजूद

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 नवंबर 2025, 11:38 PM IST

Bihar CM Nitish Kumar Shapath Grahan Updates: बिहार चुनाव के बाद अब नई सरकार के गठन की बारी है. नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

नीतीश कुमार ने संभाली बिहार की कमान (Photo: ITG)

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार के साथ ही नई सरकार के 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. बीजेपी के कोटे से सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं- सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा. नीतीश कैबिनेट में बीजेपी से 14, जेडीयू से आठ, एलजेपीआर से दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं. 

नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों में मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी भी शामिल हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके बेटे दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के शपथग्रहण में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.

8:02 PM (2 सप्ताह पहले)

चिराग पासवान ने भरोसा जताया, मंत्री बने संजय कुमार सिंह ने कहा - दिल से धन्यवाद

Posted by :- Anurag

पटना में बिहार सरकार के मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का पल है. उन्होंने बताया कि एक ही जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलने का अवसर मिला, जो अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है.

संजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके नेता चिराग पासवान ने उन पर भरोसा जताया और मंत्री बनने का मौका दिया. उन्होंने इसके लिए चिराग पासवान का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.

 

7:59 PM (2 सप्ताह पहले)

गांधी मैदान में मंच पर दिखी नई राजनीतिक केमिस्ट्री

Posted by :- Anurag

2010 के विवाद से 2025 की साझेदारी तक, मोदी–नीतीश का मंच पर साथ दिखना परिपक्व रिश्ते के उदय का प्रतीक है. आजतक संवाददाता सुजीत झा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बॉडी लैंग्वेज को डिकोड किया है. यहां क्लिक कर पढ़ें - PM मोदी दिलवा जीतेलें गमछा हिलाई के

5:58 PM (2 सप्ताह पहले)

पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदा करते दिखे नीतीश

Posted by :- Anurag

पटना एयरपोर्ट पर उस समय खास नज़ारा दिखा जब शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली जा रहे थे. उन्हें विदा करने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. इस दौरान एक पल ऐसा आया जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की. पूरी खबर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - जब सीएम नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर

इनपुट: शशि भूषण कुमार

4:29 PM (2 सप्ताह पहले)

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता बोलीं - यह जीत जनता के भरोसे और विकास की जीत है

Posted by :- Anurag

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे की जीत है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास हुआ और सरकार ने जो मेहनत की, उसी का परिणाम है कि लोगों ने इतना बड़ा समर्थन दिया. 

रेखा गुप्ता ने सभी को बधाई दी और कहा कि वह बिहार की जनता को नमन करती हैं.

 

Advertisement
2:10 PM (2 सप्ताह पहले)

CM बने नीतीश कुमार, कैबिनेट में कौन-कौन शामिल? देखें

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे. पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनमें बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं. देखें पूरा शपथग्रहण समारोह.

 

1:15 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar News: नीतीश की कैबिनेट में किस वर्ग से बने कितने मंत्री?

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार का गठन हो गया है. एनडीए के मंत्रिमंडल में अगड़ी और पिछड़ी जाति से 8-8 मंत्री बनाए गए हैं तो दलित समुदाय से पांच मंत्री बने हैं. इसके अलावा मुस्लिम समुदाय से भी एक मंत्री बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: OBC, EBC, सवर्ण, दलित... नीतीश की कैबिनेट में किस वर्ग से बने कितने मंत्री?

1:11 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: वो शूटर जो बनीं नीतीश सरकार में मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

Nitish Kumar cabinet 2025: कॉमनेवल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली इंटरनेशनल लेवल की शूटर भी बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बन गई हैं. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने शपथ ली. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुल मिलाकर 26 मंत्र‍ियों ने शपथ ली.

यह भी पढ़ें: वो शूटर जो बनीं नीतीश सरकार में मंत्री, भारत से बाहर भी जमा रखी है धाक

12:49 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: नीतीश कैबिनेट में 5 दलित, 4 वैश्य, 4 राजपूत मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में दलित वर्ग से सबसे ज्यादा पांच मंत्री बनाए गए हैं. नए मंत्रियों में सुनील कुमार, अशोक चौधरी, लखविंदर रोशन, संजय पासवान, संतोष सुमन दलित वर्ग से आते हैं. वैश्य वर्ग से चार चेहरे, दिलीप जायसवाल, नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार और अरुण शंकर प्रसाद मंत्री बनाए गए हैं. श्रेयसी सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह टाइगर और लेसी सिंह के रूप में चार राजपूत मंत्री हैं. वहीं, तीन मंत्री कुशवाहा (लव) और सीएम नीतीश की जाति कुर्मी (कुश) से एक मंत्री बनाया गया है. सम्राट चौधरी, सुरेंद्र मेहता, दीपक प्रकाश कोइरी वर्ग से आते हैं. वहीं, श्रवण कुमार कुर्मी कुर्मी जाति से आते हैं. भूमिहार (विजय चौधरी और विजय सिन्हा), निषाद समाज (मदन सहनी, रमा निषाद) और यादव (राम कृपाल यादव और बिजेंद्र यादव) से दो-दो मंत्रियों को नीतीश सरकार में जगह दी गई है. ब्राह्मण (मंगल पाण्डेय), कायस्थ (नितिन नवीन) के साथ ही मुस्लिम समाज (जमा खान) से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं.

12:37 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश सरकार के 26 मंत्रियों में 3 महिलाएं, 3 फर्स्ट टाइमर

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हो गया है जिसमें नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनमें बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं. नए मंत्रियों में एक मुस्लिम, तीन महिलाएं और तीन नए विधायक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 3 महिलाएं, नीतीश बने 10वीं बार बिहार के CM... 26 मंत्रियों में एक मुस्लिम, 3 महिलाएं और 3 फर्स्ट टाइमर

Advertisement
12:27 PM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: शपथ समारोह के बाद गांधी मैदान से निकले पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार के शपथग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह गांधी मैदान से निकल गए हैं. नीतीश सरकार के शपथ समारोह के बाद एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के गांधी मैदान से निकलने का सिलसिला अब शुरू हो गया है.

12:18 PM (2 सप्ताह पहले)

पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया जनता का अभिवादन

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार की नई सरकार के शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा मोमेंट पटना के गांधी मैदान में भी नजर आया. पीएम मोदी ने गमछा लहराकर, झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया. 

 

12:04 PM (2 सप्ताह पहले)

नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, रचा इत‍िहास

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सीएम नीतीश ने 10वीं बार शपथग्रहण कर नया इतिहास रच दिया है. नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली. 

<iframe src='https://embed.aajtak.in/share/video/bihar/video/7247f672' allowfullscreen  width='648' height='396' frameborder='0' scrolling='no' class='multy-video-iframe'></iframe>

11:55 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony Live: जमा खान, रमा निषाद बने मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

जमा खान, संजय सिंह टाइगर, रमा निषाद, अरुण शंकर प्रसाद, मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. जमा खान जेडीयू के विधायक हैं. वहीं, संजय सिंह टाइगर और रमा निषाद बीजेपी कोटे से मंत्री हैं.

11:50 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony Live: लेसी सिंह, रामकृपाल यादव बने मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

लेसी सिंह, नितिन नवीन, मदन सहनी, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.

Advertisement
11:45 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: विजय चौधरी, मंगल पाण्डेय, दिलीप जायसवाल ने ली शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, डॉक्टर दिलीप जायसवाल, मंगल पाण्डेय को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

11:43 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई सरकार में सम्राट चौधरी के साथ विजय कुमार सिन्हा भी बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. विजय कुमार सिन्हा ने गांधी मैदान में आयोजित शपथ समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. 

11:41 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: सम्राट चौधरी बने डिप्टी सीएम, ली शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी बिहार सरकार में फिर से डिप्टी सीएम बन गए हैं, सम्राट चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है.

11:39 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: 10वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. नीतीश कुमार पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है. राज्यपाल ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

11:30 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार, लेंगे सीएम पद की शपथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार मंच पर पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Advertisement
11:23 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: नीतीश सरकार के शपथ समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये गांधी मैदान पहुंचे.

11:17 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: शपथ समारोह में मां के साथ पहुंचे चिराग पासवान

Posted by :- Bikesh Tiwari

चिराग पासवान बिहार में नीतीश कुमार सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए हैं. चिराग अपनी मां के साथ पहुंचे हैं.

11:16 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है- निशांत कुमार

Posted by :- Bikesh Tiwari

सीएम पद की शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है. हम लोगों ने 20 साल में जो मेहनत की है, मोदी अंकल ने जो डेढ़ साल में किया है, जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है.

11:09 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in: अमित शाह, जेपी नड्डा, जीतनराम मांझी... मंच पर हैं ये दिग्गज

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथ समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं, वहीं दिग्गजों के गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो चला है. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार मंच पर पहुंच चुके हैं. 

 

11:03 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Swearing in Live: विजय सिन्हा गांधी मैदान पहुंचे

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए नेताओं और संभावित मंत्रियों के पटना स्थित गांधी मैदान पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय कुमार सिन्हा गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. विजय सिन्हा के फिर से डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने की संभावना है.

Advertisement
10:55 AM (2 सप्ताह पहले)

जनता के लिए काम करने का संकल्प: LJP नेता

Posted by :- Nitin

Bihar Shapath Grahan: बिहार में एनडीए की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा, 'हमारी पार्टी के दो विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एनडीए को जनादेश देने के लिए हम बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं. हम गांधी मैदान से बिहार की जनता के लिए काम करने का संकल्प लेंगे.'

10:51 AM (2 सप्ताह पहले)

पीेएम मोदी पहुंचे पटना, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

Posted by :- Nitin

नीतीश कुमार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच गए हैं. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार के साथ 25 संभावित मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे. 

10:43 AM (2 सप्ताह पहले)

होटल मौर्य पहुंचे नीतीश कुमार, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Nitin

नीतीश कुमार पटना के मौर्य होटल पहुंच गए हैं, जहां वह बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात करेंगे. अमित शाह से मुलाकात के बाद नीतीश यहीं से कुछ देर बाद गांधी मैदान के लिए रवाना हैं. जहां नीतीश 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. उसके साथ नई सरकार के 25 संभावित मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.

10:32 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Cabinet: नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे 25 मंत्री

Posted by :- Nitin

नीतीश सरकार में शामिल होने जा रहे मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं. बीजेपी कोटे से मंत्री बनने जा रहे नेताओं की लिस्ट में सबसे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम शामिल है. दो डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी की ओर से 12 मंत्री शपथ लेंगे. तो जेडीयू की ओर से 7 मंत्री शपथ लेंगे. BJP-JDU के अलावा दो मंत्री एलजेपी, एक-एक मंत्री HAM और RML की ओर से शपथ लेंगे. देखें पूरी लिस्ट...

सम्राट चौधरी- BJP

विजय कुमार सिन्हा- BJP

मंगल पांडेय- BJP

डॉ . दिलीप जायसवाल, (एम.एल.सी)- BJP

नितिन नबीन- BJP

रामकृपाल यादव- BJP

संजय सिंह 'टाइगर'- BJP

अरुण शंकर प्रसाद- BJP

सुरेंद्र मेहता- BJP

नारायण प्रसाद- BJP

रमा निषाद- BJP

लखेंद्र पासवान- BJP

श्रेयसी सिंह- BJP

डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी- BJP

विजय कुमार चौधरी-JDU

श्रवण कुमार-JDU

विजेंद्र यादव-JDU

अशोक चौधरी-JDU

लेसी सिंह-JDU

जमा खान-JDU

मदन सहनी-JDU

संजय कुमार (पासवान)- LJP

संजय सिंह- LJP

संतोष कुमार सुमन- HAM

दीपक प्रकाश- RML

10:06 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Cabinet: चिराग की पार्टी से मंत्री बनेंगे दो संजय

Posted by :- Bikesh Tiwari

चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से नीतीश सरकार में दो मंत्री शपथ लेंगे. चिराग की पार्टी से संजय कुमार पासवान और संजय सिंह मंत्री बनेंगे. संजय कुमार पासवान बखरी से विधायक हैं. वहीं, संजय सिंह ने महुआ में तेजप्रताप को हराया है.

Advertisement
10:04 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony: जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र बनेंगे मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र भी मंत्री बनेंगे. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और आरएलएम के कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश मंत्री पद की शपथ लेंगे.

9:59 AM (2 सप्ताह पहले)

Nitish Kumar: नीतीश की CM शपथ में जानिए कौन-कौन मेहमान, पूरी लिस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

एनडीए बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया और वे गुरुवार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाह और जेडीयू-बीजेपी नेताओं की बैठक में मंत्रिमंडल पर चर्चा जारी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के CM पद की लेंगे शपथ, जानिए मेहमानों की लिस्ट में कौन

9:52 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar News: लेसी सिंह, जमा खान समेत जेडीयू कोटे से मंत्री बनेंगे ये नाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में जेडीयू कोटे से सीएम के अलावा सात मंत्री शपथ लेंगे. जेडीयू कोटे से मंत्री बनने जा रहे नेताओं के नाम सामने आ गए हैं. इनमें विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी और लेसी सिंह के साथ ही जमा खान के नाम भी शामिल हैं. पूरी लिस्ट...

1- विजय कुमार चौधरी

2- श्रवण कुमार

3- विजेंद्र यादव

4- अशोक चौधरी

5- लेसी सिंह

6- जमा खान

7- मदन सहनी

9:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar News: पहले ही चुनाव में हार से 10वीं बार CM बनने तक... नीतीश की पूरी कहानी

Posted by :- Bikesh Tiwari

कभी लालू यादव के साथी रहे नीतीश कुमार अब बिहार में सियासत के सबसे बड़े सिकंदर बन चुके हैं. वह अबकी बार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह नया रिकॉर्ड होगा. हालांकि उनके नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड भी अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया.

यह भी पढ़ें: पहले ही चुनाव में हार से 10वीं बार CM बनने तक... 'सियासत के सिकंदर' नीतीश कुमार की पूरी कहानी

 

9:43 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar News: बीजेपी ने मंत्री पद के लिए फाइनल किए नाम, पूरी लिस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश सरकार में शामिल होने जा रहे मंत्रियों के नाम बीजेपी ने फाइनल कर दिए हैं. बीजेपी कोटे से मंत्री बनने जा रहे नेताओं की लिस्ट में सबसे पहले दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नाम हैं. पढ़िए पूरी लिस्ट...

1- सम्राट चौधरी - डिप्टी सीएम

2- विजय कुमार सिन्हा - डिप्टी सीएम

3- मंगल पांडेय

4- डॉक्टर दिलीप जायसवाल

5- नितिन नबीन 

6-  रामकृपाल यादव

7- संजय सिंह 'टाइगर'

8- अरुण शंकर प्रसाद

9- सुरेंद्र मेहता

10- नारायण प्रसाद

11- रमा निषाद

12- लखेंद्र पासवान

13- श्रेयसी सिंह

14- डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी (एमएलसी)

Advertisement
9:35 AM (2 सप्ताह पहले)

Nitish Kumar: कब-कब मुख्यमंत्री बने सुशासन बाबू, जानिए

Posted by :- Bikesh Tiwari

पहली बार सिर्फ 7 दिन के लिए CM बने थे नीतीश कुमार... जानिए 'सुशासन बाबू' कब-कब बने मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद एनडीए ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुना है. यह उनका दसवां कार्यकाल होगा. पिछले कुछ सालों में बदलते गठबंधन, इस्तीफों और सत्ता परिवर्तनों के बावजूद नीतीश लगातार बिहार राजनीति के केंद्र में रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पहली बार सिर्फ 7 दिन के लिए CM बने थे नीतीश कुमार... जानिए 'सुशासन बाबू' कब-कब बने मुख्यमंत्री

 

9:34 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश के शपथग्रहण में शामिल होंगे योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नीतीश सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सीएम योगी इसके लिए पटना रवाना हो गए हैं. योगी आदित्यनाथ करीब ढाई घंटे तक पटना में रहेंगे. योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव में 31 रैलियां की थीं. योगी की रैली वाली सीटों में से 27 पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत मिली थी.

9:24 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government: नीतीश, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा में कौन ज्यादा अमीर?

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, जबकि उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शपथ लेंगे. अगर संपत्ति की बात करें, तो Samrat Choudhary-Vijay Kumar Sinha के बीच नेटवर्थ का अंतर मामूली है.

यह भी पढ़ें: नीतीश, Bihar CM Oath Ceremony: पता है आपको... नीतीश, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा में कौन ज्यादा अमीर? जानिए नेटवर्थ

9:17 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: जेडीयू से मंत्री बनेंगे ये नेता

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई नीतीश सरकार में जेडीयू के कोटे से अशोक चौधरी समेत कुल आठ मंत्री बनेंगे. नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्रियों की संभावित लिस्ट में श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, जमा खान और मदन सहनी के साथ ही लेसी सिंह के रूप में एक महिला चेहरा भी शामिल है.

9:14 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: दिलीप जायसवाल भी बनेंगे मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई सरकार में बीजेपी के कोटे से नौ नए चेहरे मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम भी शामिल है. दिलीप जायसवाल को बिहार में बीजेपी को पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनाने का इनाम दिया जा सकता है. दिलीप जायसवाल का नाम भी नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के संभावित मंत्रियों की लिस्ट में है.

Advertisement
9:10 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: पटना रवाना हुए राजस्थान के सीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा बिहार में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पटना रवाना हो गए हैं. सीएम भजनलाल के साथ विधायक कुलदीप धनखड़ भी बिहार के लिए रवाना हुए हैं.

9:01 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र बनेंगे मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश सरकार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कोटे से दीपक प्रकाश मंत्री बनेंगे. पहले कुशवाहा की पार्टी से उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम मंत्री पद के लिए चल रहा था. उपेंद्र कुशवाहा को सीट शेयरिंग के समय बीजेपी ने एक एमएलसी सीट देने का वादा किया था. उपेंद्र कुशवाहा़ ने अब अपने पुत्र दीपक प्रकाश की एमएलसी बर्थ कन्फर्म करने के लिए पत्नी की जगह उनका नाम आगे कर दिया है.

8:45 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Government Formation: रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, संजय टाइगर बनेंगे मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार की नई नीतीश सरकार में बीजेपी के कोटे से 14 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंगल पाण्डेय और नितिन नवीन ही ऐसे नाम हैं, जो पिछली सरकार में भी मंत्री रहे थे. इनके अलावा सभी नए चेहरे हैं. रामकृपाल यादव, संजय टाइगर भी बीजेपी कोटे से मंत्री बनेंगे. नई सरकार में बीजेपी की महिला मंत्री भी होंगी. श्रेयसी सिंह और रमा निषाद मंत्री पद की शपथ लेंगी. जेडीयू के कोटे से आठ, एलजेपीआर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री बनेंगे.

(इनपुट- शशिभूषण)

8:23 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony: शपथग्रहण में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल होंगे. उन्होंने नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम पद की शपथ को ऐतिहासिक बताया है और कहा है कि इसमें शामिल होने पटना जा रहे हैं.

8:15 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Cabinet: मांझी की पार्टी से संतोष सुमन, RLM से स्नेहलता बनेंगी मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यलर) से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के कोटे से पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा मंत्री पद की शपथ लेंगी.

Advertisement
8:10 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Cabinet: एलजेपी से मंत्री बनेंगे राजू तिवारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की कैबिनेट में चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी शामिल होगी. पार्टी के कोटे से प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

7:56 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar CM Oath Ceremony: मंत्री पद की शपथ लेंगे जेडीयू के ये नेता

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने जा रहे नेताओं के नाम भी फाइनल हो गए हैं. जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह और जमा खान के नाम मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे मंत्रियों की लिस्ट में शामिल बताए जा रहे हैं.

7:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Bihar New Cabinet: नई सरकार में बीजेपी से दो डिप्टी सीएम

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम होंगे. इस बार भी पार्टी ने डिप्टी सीएम के लिए पिछली सरकार में नीतीश के नायब रहे सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के ही नाम फाइनल किए हैं. बीजेपी से मंगल पांडे, नितिन नवीन, रेणु देवी, संजय सरावगी, रमा निषाद और कृष्ण कुमार ऋषि का मंत्री बनना भी तय बताया जा रहा है.

7:40 AM (2 सप्ताह पहले)

Nitish Kumar: आज 10वीं शपथ लेंगे नीतीश कुमार

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है.  पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार सरकार का शपथग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है.