Nitish Kumar placed flower pot on head of ACS S Siddharth: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अजीब व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं. पटना स्थित कृषि भवन में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम का ऐसा अंदाज सामने आया, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत करने के लिए बिहार सरकार के कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एक गमला (पौधा सहित) लेकर पहुंचे. नीतीश कुमार ने बिना किसी झिझक के वह गमला अपने हाथ में लिया और सीधे अधिकारी एस सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया.
हालांकि सिद्धार्थ ने तुरंत ही गमला हटाकर एक अन्य अधिकारी को सौंप दिया, लेकिन तब तक वहां मौजूद कैमरों ने वह क्षण कैद कर लिया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और नीतीश कुमार के इस व्यवहार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
रोहिणी आचार्य ने उठाए सवाल
किसी ने इसे 'बिहार मॉडल' का नया रूप बताया, तो किसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिए. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, 'दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला, चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला.'
राजद ने वीडियो शेयर कर CM को घेरा
वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के X हैंडल से भी इसे शेयर किया गया है. पार्टी ने X पर लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे हैं तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही है.'
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो उनके अजीबोगरीब व्यवहार को दिखाते हैं. हाल ही में एक वीडियो में वे राष्ट्रगान के दौरान बगल में खड़े अधिकारी से बात करते और मुस्कुराते नजर आए थे. उनके हावभाव और इशारों ने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया था. इसके अलावा एक और वायरल वीडियो में नीतीश कुमार पटना में मंच पर बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पास जाकर उनके पैर छूते नजर आए. यह दृश्य देखकर सभी चौंक गए थे.
aajtak.in